Mahindra Thor Roxx की बुकिंग शुरू होते ही लोगों में दिखा जबरदस्त क्रेज

Untitled design 2024 10 06T105828.920

Mahindra Thor Roxx

Mahindra Thor Roxx महिंद्रा की एक बहुत ही जबरदस्त एसयूवी है ,जो की कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन के लांच हुई है ,इस शानदार SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है ,बुकिंग चालू होते ही लोगों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है।

Mahindra Thor Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है ,इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखते ही बन रहा है ,महिंद्रा थार इससे पहले थ्री डोर के साथ आई थी लेकिन अब यह फाइव डोर मॉडल के साथ पेश हो रही है जिसकी बुकिंग ऑनलाइन तीन तारीख से शुरू हो चुकी है।

Untitled design 2024 10 06T105750.803

बता दे की Mahindra Thor Roxx अगस्त के महीने में लॉन्च करी गई है और इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से स्टार्ट हो गई है, वही बुकिंग स्टार्ट होते ही लोगों ने जबरदस्त तरीके से इसकी बुकिंग करना शुरू कर दी है यह गाड़ी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी अवेलेबल रहेगी और इसकी डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

Mahindra Thor Roxx को 15 अगस्त 2024 को लांच किया गया था, यह महिंद्रा थार फाइव डोर के साथ लांच हुई है जिसका लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है यह 12.99 लख रुपए से लेकर 22.49 लाख रुपए तक में आने वाली है .

महिंद्रा की तर लॉक्स को बुकिंग स्टार्ट करते ही जबरदस्त रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है इसे 1 घंटे इस एसयूवी को 1 घंटे में ही 176 000 से यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिली है यह बुकिंग 3 अक्टूबर को 11:00 बजे से शुरू हो चुकी थी वहीं अगर इसकी डिलीवरी की बात करें तो यह 12 अक्टूबर से शुरू हो जाए

Mahindra Thor Roxx को अगर आप भी बुक करना चाहते है तो आप भी जान लीजिये इसके बारे में कुछ ख़ास बातें-

Mahindra Thor Roxx की कीमत

Untitled design 2024 10 06T105714.071

Mahindra Thor Roxx की अगर कीमत की बात करें तो यह 12.99 लाख रुपए इसका स्टार्टिंग प्राइस रखा गया है ,वही एंट्री लेवल डीजल मॉडल की कीमत 13.9 लाख रुपए रखी गई है और इसके रियल व्हील ड्राइवआरडी वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपए रखी गई है .

Mahindra Thor Roxx माइलेज

mahindra thor roxx

अगर इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह 12.4 से 15.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है, वही मैन्युअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 12.5 किलोमीटर पर लीटर है। अगर हम इसके ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट की बात करें तो यह 15.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है और मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो 12.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है .

Mahindra Thor Roxx की विशेषताएं

महिंद्रा थार रॉक्स दूसरी एसयूवी के मुकाबले काफी ऊंची है इसमें प्रीमियम इंटीरियर के तौर पर लैदरेट अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट टच डैशबोर्ड एवं डोर पैड्स दिए गए हैं.

इसमें वैल्यू वेंटिलेटेड सीट्स पैनोरमिक सनरूफ के साथ साथ डुएल डिस्पले और लेवल टू एड्स जैसे फीचर्स हैं।  

महिंद्रा थार रॉक्स एक बहुत ही जबरदस्त SUV कार है जिसमें आपको ऑफ फ्लोरल स्टाइल और मॉडर्न कार का एक बहुत ही अच्छा कंबीनेशन मिलने वाला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top