अब Mahindra कपंनी की इन तीन गाड़ियों को खरीदने Mahindra cars के लिए आपको चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमतें, जानिए डीटेल्स

Mahindra

Mahindra Company has Hiked the Price Of these Cars

खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि मई 2024 में Mahindra कंपनी की कुछ गाड़ियों की कीमतों में इजाफा हो चला है. बतादें, कि महिंद्रा कपंनी की गाड़ियों को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जिसमें कि कंपनी Thar, Scorpio और Bolero Neo जैसी गाड़ियों की पेशकश करती है. ऐसे में कपंनी ने अपनी कुछ एसयूवी गाड़ियों की कीमतों में इन दिनों इजाफा करने का फैसला लिया है. अगर आप भी हाल ही में महिंद्रा कंपन की इन गाड़ियों को खरीदने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जहां पर आपको इन कीमतों में कितनी बढ़त हुई है इसके बारें में पूरी जानकारी मिलने वाली है. तो आइए जानते है

Mahindra कपंनी ने इस गाड़ियों की कीमतों में किया इजाफा

आपको बतादें, कि हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से ये पता चला है कि कपंनी ने अपनी Bolero, Thar और Scorpio जैसी गाडियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जिसमें कि रिपोर्ट में बताया जा रहा है, कि कंपनी ने तकरीबन 10 से 25 हजार तक का इजाफा इन गाड़ियों पर किया है.

tharr

Mahindra Thar अब कितनी हुई मंहगी

आपको बतादें, कि Thar Mahindra कपंनी की एक ऐसी कार है, जिसे मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि मार्केट में जहां पर इस कार की कीमतें 11 लाख रूपये से शुरू होते हुए 18 लाख रूपये तक जाती है. वहीं अब इस कार की कीमतों में 10 हजार रूपये तक का इजाफा हो चुका है. कंपनी मार्केट में इस कार के कई वैरिएंट को पेश कर चुकी है. जिनकी कीमतों मेूं मई के महीनें में इजाफा कर दिया गया है.

Mahindra Bolero Neo Plus

Mahindra Bolero Neo

कंपनी की इस कार पर मई के महीने में 14 हजार रूपये तक का इजाफा किए जाने की बात कही जा रही है. जिसमें कि पहले इस कार कीमत मार्केट में 9.94 लाख रूपये तक की हुआ करती थी, वहीं अब इसमें 14 हजार रूपये तक का इजाफा हो चुका है. वहीं बतादें, कि कपंनी ने इस कार के कुछ ही वेरिएंटस की कीमतों में इजाफा किया है.

Mahindra Scorpio In Budget
Mahindra Scorpio के प्राइस में भी हुआ इजाफा

आपको बतादें, कि महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस स्काॅर्पियो कार पर करीबन 25हजार रूपये का इजाफा कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस कार को मार्केट में 13 लाख रूपये से लेकर के 25 लाख रूपये तक कीमतों में खरीदता जाता था, जिसमें कि अब इन कीमतों मेूं 25 हजार रूपये तक का इजाफा हो चुका है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top