Mahindra कंपनी ने मार्केट में लाॅन्च की XUV 3XO, बजट में खरीद सकते है कंपनी की ये कार, जानिए डीटेल्स

Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO: आपको बतादें, कि इस समय बहुत सी कंपनियां मार्केट में अपनी न्यू कार लाॅन्च कर रही है. जिसमें से एक नाम अब Mahindra कंपनी का भी जुड़ चुका है. आपको बतादें, कि महिंद्रा कपंनी ने हाल ही में अपनी एक बेहतरीन XUV कार को लाॅन्च कर दिया है. वहीं पर बताया जा रहा है, कि कंपनी ने इस कार में इस बार बहुत से बदलाव किए है. जिसमें कि न्यू फीचर्स एंड होने की संभावना भी जताई जा रही है. अगर आप भी इस कार को खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको महिंद्रा कंपनी की इस न्यू कार के बारें में पूरी डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है

कैसा रहने वाला है Mahindra XUV 3XO इंटीरियर

बताया जा रहा है, कि इस गाड़ी में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए जा रहे है. वहीं इन्हें न्यू लुक भी दिया गया है. इसके साथ ही में इन्हें आउटलाइन्ड करने के लिए LED Day Time रनिंग भी दिए जा रहे है. बतादें, कि इस कार के अंदर आपकेा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आपकेा मिल जाता है. इस कार में डिस्प्ले तौर पर आपको 10.25.इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट भी दिया गया है. जो कि इस कार के अंदर पूरी तरह से बदल चुका है. अगर बात करें बूट स्पेस को लेकर के तो आपको बतादें, कि 257 से बढ़ाकर के 295 लीटर तक का हो चुका है. अगर आप एक सनरूफ वाली गाड़ी लेना चाहते है, तो आपको बतादें कि इस कार के अंदर Sunroof भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि सुरक्षा के लिहाज से अगर देखे तो इस कार के अदंर आपकेा ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएसपी दिया जा रहा है.

Mahindra XUV 3XO इंजन के बारें में

महिंद्रा कंपनी की इस कार में आपको mStallaion G12 TGDi इंजन दिया जा रहा है. जो कि 130ps की पावर पर 230nm का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. इसके साथ ही में दूसरा D15 VGT इंजन इस कार के अंदर का मिलता है. जो कि 117ps की पावर पर 300nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. महिंद्रा की इस कार को टर्बो डीजल इंजन के साथ में भी पेश किया गया है.

मार्केट में इस कार की शुरूआती कीमतें लगभग 7.49 लाख रूपये से शुरू होती हुई 8.99 लाख रूपये तक की है. जिसमें कि आपको इसके वेरिएंट में सनरूफ की सुविधा भी दी जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top