Samsung Galaxy S23: अगर आप भी हाल ही में Samsung कंपनी का मोबाइल फोन खरीदने के बारें सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको Samsung के एक फोन के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिस फोन पर आपको 20 हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है. सैमसंग के फोन पर आप अच्छी छूट के साथ में इसे खरीद सकते है. आपको बतादें, कि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग्स डे सेल 2024 जारी है. आपको बतादें, कि ऑनलाइन खरीदारी के जरिए से आपको ये डिस्काउंट मिल सकता है. तो चलिए जानते है इस फोन के बारें में और डिस्काउंट डीटेल्स
आपको जानकारी के लिए बतादें, कि मई के महीने से ही ग्राहकों के लिए Flipkart पर BIG Saving Day Sale सेल शुरू होने वाली है. जिस दौरान आपको कई प्रोडक्टस और मोबाइल फोन पर बेहतरीन डिस्काउंट Offer भी देखनें को मिल सकते है. ऐसे में आपको बतादें, कि Samsung के Galaxy S23 फोन पर भी इन दिनों बेहतरीन डिस्काउंट आपकेा मिलने वाला है. आपको बतादें, कि इस डील के दौरान आपको Galaxy फोन पर अच्छी सेल देखनें को मिलने वाली है. जानकारी के लिए बतादें, कि 2 मई से इस डील की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें कि 9 मई तक ये डील चलने वाली है.
Samsung Galaxy S23
अगर आप इस फोन के Original प्राइस के बारें में जानना चाहते है, तो आपको बतादें, कि सैमसंग के इस Galaxy S23 फोन के लिए आपको मार्केट में 64999 रूपये चुकाने पड़ सकते है. वहीं सेविंग डेज सेल के दौरान आप इस फेान पर 20 हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें कि आप 44,999 रूपये में ही इस फेान को खरीद सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस फोन में आपकेा गैलेक्सी एआई का स्पेशल फीचर दिया जा रहा है. जिसमें कि लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च, फोटो असिस्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर आपको इस फोन में देखनें को मिलते है. वहीं सैमसंग के इस फोन में आपको 50 MP का कैमरा दिया जाने वाला है. इसके साथ ही में अल्ट्रा वाइड कैमरा इस फोन के अंदर आपकेा 12MP का दिया जा रहा है. वहीं इस फोन में थ्रड कैमरा भी आपकेा 10MP का दिया जा रहा है. इसके साथ ही में फ्रंट कैमरा 12MP का आपको इस फोन में दिया जाने वाला है.