Mahindra Car Discount: जब बात आती है, गाड़ियों में सुरक्षा कि और फीचर्स कि तो सबसे पहला नाम महिंद्रा कंपनी का लिया जाता है. ऐसे में महिंद्रा कार लवर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, खबरों के हवाले से इस बात की जानकारी हासिल हुई है, कि कंपनी अपनी कुछ बेहतरीन गाड़ियों पर ग्राहकों को देने वाली है, कुछ बेहतरीन डिस्काउंट. जिनमें कंपनी कि XUV300, XUV400 और Mahindra Bolero गाड़ियां शामिल है. कंपनी ज्यादातर तौर पर मार्केट में अपनी दमदार एसयूवी गाड़ियों के लिए जानी जाती है. जिनमें Scorpio और Thar जैसे माॅडल शामिल है. लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें, कंपनी अपनी इन गाड़ियों पर कोई भी डिस्काउंट नही दे रही है. आइए जानते है, इन डिस्काउंट के बारें में
पहले नंबर पर है XUV300
अगर आप इन त्योहारी सीजन में महिंद्रा कि कोई बेहतरीन गाड़ी को खरीदनें की सोच रहे है. तो आपको बता दें, कि कंपनी अपनी एक्सयूवी 300 कार पर आपको बंपर डिस्काउंट उपलब्ध कराने जा रही है. जहां पर कंपनी इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 90,000 हजार रूपये का डिस्काउंट दे रही है. बात करें अगर इस गाड़ी के इंजन के बारें में, तो आपको जानकारी दें दे कि इस कर में आपको दो तरह के इंजन मिल जाते है. जिसमें 1.5L लीटर का डीजल इंजन दिया जा रहा है. साथ ही में आपको मिलता है, 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन.
दूसरे नंबर पर XUV400
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्सयूवी 400 का नाम शामिल किया गया है. जिस माॅडल पर कपंनी ज्यादा ये ज्यादा 1.25 लाख रूपये तक की छूट उपलब्ध करा रही है. ऐेसे में बात करें अगर इसके वेरिएंट के बारें में, तो इस कार के ईसी वेरिएंट पर कंपनी आपको 50,000 रूपये कि बेहतरीन छूट दे रही है. ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर आपको 375 किमी तक की रेंज आपको प्रोवाइड कराती है. इसके साथ ही इसका ईएल वेरिएंट में बेहतरीन बैैटरी लाइफ आपको मिल जाएगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 456 किमी की रेंज देती है.
Mahinda Bolero तीसरे नंबर पर
कंपनी के बेहतरीन माॅडल में एक नाम महिंद्रा की बोलेरा का भी लिया जाता है. जिस पर कंपनी हाल ही दिनों में 70 हजार रूपये की छूट का मौका दे रही है. आपको बता दें, इस गाड़ी के दो वेरिएंट जिनमें B6 और B6 (O) का नाम शामिल है, पर कंपनी 20,000 रूपये तक की फ्री एक्ससरीज भी उपलब्ध करा रही है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदनें की सोच रहे है, तो ये मौका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.