Lok Sabha Election Results In Haryana Manohar Lal Khatter Is Leading
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हरियाणा में 10 Lok Sabha Election लोक सभा सीटों के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है. जहां पर आज यानि 4 जून को इसका नतीजा सामने आने वाला है. आपको बतादें, कि शुरूआती दौर में यहां पर बीजेपी का पलड़ा भारी होता देखा जा रहा है. रिपोर्ट के हवाले से ये सामने आया है, कि 10 में से तकरीबन 7 से 8 सीटें भाजपा पार्टी कि पलड़े में मौजुद है. आइए जानते है हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों का परिणाम
आपकेा बतादें, कि Haryana हरियाणा के अंबाला से इस बार लोक सभा चुनावों में वरूण चैधरी खडे है, जो कि भाजपा पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे है, उन्हे यहां पर 36,102 वोट प्राप्त हुए है. जो कि बाकी के उम्मीदवारों से काफी आगे है.
इसके अलावा आपकेा बतादें, कि करनाल से खड़े हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर इस समय अच्छे खासे वोटों से आगे चल रहे है. आपकेा बतादें, कि उनके समक्ष इस बार कांग्रेस पार्टी से दिव्यांशु बुद्धिराजा खडे है. इसके साथ ही में अगर बात की जाए वोटों के बारें में तो आपकेा बतादें, कि मनोहर लाल को करनाल से 2 लाख 10 हजार 59 वोटों की प्राप्ति हो चुकी है. जिसमें कि वे कांग्रेस पार्टी से काफी आगे चल रहे है.
बतादें, कि हरियाणा के भिवानी से इस बार BJP भाजपा पार्टी ने धर्मबीर सिंह को खड़ा किया है, जिसमें कि उन्हें यहां पर अभी तक 39 हजार 572 मतों की प्राप्ति हो चुकी है. फरीदाबाद में भाजपा पार्टी से उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को खड़ा किया था, जिन्हें अभी तक भारी मत प्राप्त हो चुके है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि वे कांग्रेस पार्टी के महेंद्र प्रतान सिंह से यहां पर 1 लाचा 65 हजार वोटों से आगे चल रहे है. ऐसे में आकड़ो से ये सामने आ रहा है, कि इस बार हरियाणा में बीजेपी का पलड़ा ज्यादा भारी रहने वाला है. जिसमें कि अब जल्द ही परिणाम घोषित किए जाने वाले है.