PM Narendra Modi Won the Election For the Third Time
आपको बतादें, कि Lok Sabha Election 2024 लोक सभा चुनावों के नतीजों को कल यानि 4 जून के दिन पर घोषित किया जा चुका है. जिसमें कि आपको बतादें, कि NDA एनडीए ने भारी मतों के लिए बहुमत हासिल कर ली है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस बहुमत के बाद से Narendra Modi एक बार फिर देश के Prime Minister प्रधानमंत्री बनने के लिए जा रहे है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि जीत को हासिल करने के बाद से अब PM Modi पीएम मोदी ने इस बात को साफ कर दिया है, कि वे लोगों के लिए बनाई गई सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने वाले है. जिसमें कि महिला सशक्तिकरण, जैसी योजनांए शामिल है. ऐसे में उन्होनें अपने बयान में ये भी कहा है, कि ये समय उनके रूकने का बिलकुल भी नही है, वहीं देश को और भी आगे लेकर के जाना ही उनकी रणनीती है.
भ्रष्टाचार को लेकर के कही ये बातें
आपकेा बतादें, कि पीएम मोदी ने साल 2024 के चुनावों में जीत को हासिल करने के बाद से एक बड़ा बयान जारी किया है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि पिछले 10 सालों की तरह से ही इस बार की उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ रहने वाली है. चुनावों में एनडीए की जीत के बाद से पीएम मोदी ने विपक्ष पार्टी पर हमला बोला और अपने बयान में ये कहा है, कि जितनी सीटें अकेली भाजपा पार्टी ने जीती है, उनकी एक पूरा इंडीआईए गठबंधन मिलकर के भी नही जीत सका है. वहीं उन्होनें कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए ये भी कहा है, कि देश के कई राज्य जैसे कि ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम जैसे राज्यों में अब कांग्रेस पार्टी का पत्ता पूरा तरह से साफ हो चुका है.
पीएम मोदी ने बताया है, कि किस तरह से पिछले 10 सालों में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ये लड़ाई लड़ना मुश्किल हो चुका है. भ्रष्टाचारी राजनितिक दलों के एक जुट होने पर पीएम मोदी ने चिंता व्यक्त की है. परंतु उन्होने कहा है, कि वे इसी प्रकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखने वाले है.