BJP सांसद Sakshi Maharaj के बयान पर मच रहा है बवाल, कहा चार बीवी 40 बच्चे भारत में नहीं चलने वाले, जानिए पूरी खबर

BJP Sansad

Sakshi Maharaj From BJP: आपको बतादें कि Lok Sabha Election 2024 चुनावी दौर के चलते बहुत से बड़े सांसद और नेताओं के बयान वायरल हो रहे है. जहां पर हाल ही में BJP Party भाजपा पार्टी के सांसद साक्षी महाराज का एक बड़ा बयान इन दिनों काफी वायरल होता देखा जा रहा है. सांसद के भारत में मुस्लिम पक्ष को लेकर के बयान दिया है. जहां पर साक्षी महाराज ने कहा है, कि देश के अंदर जो इस समय मुस्लिमों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ये देश भर के लिए काफी ज्यादा घातक साबित हो सकता है. जहां पर अब भारत के अंदर मुस्लिम 4 बीवी और 40 बच्चों के साथ में नही रह सकता है. ये सब कुछ देश के लिए खतरनाक होगा.

हाल ही में लोकसभा सीट से सांसद डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने ये बयान जारी करते हुए बताया है, कि किस प्रकार से भारत के अंदर हिंदुओं की संख्या में गिरावट आ रही है. वहीं दूसरी तरफ से मुस्लमानों की संख्या तेजी से देश के अंदर बढ़ रही है. जो कि ठीक नही है. उन्होनें बताया है, कि उन्होनें देश में बढ़ते हुए मुस्लमानों की संख्या के बारें में पढ़ा है और आकड़ो को देखा है. जिससे कि वे काफी आहात है. वहीं उन्होनें साथ ही में ये भी बताया है, कि देश के अंदर जब कभी भी मुस्लमानों की संख्या में इजाफा होता है, तो देश का विभाजन भी होती है. ऐसे में मुस्लमानों की संख्या में इजाफा देश के लिए घातक साबित हो सकता है.

देश की जनसंख्या बढ़ने पर लोकतंत्र के लिए खतरा

आपको बतादें, कि देश के अंदर आबादी काफी तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है. जहां पर सूप्रीम कोर्ट की तरफ से भी इस पर चिंता जताई जा रही है. इसके साथ ही में एक रिपोर्ट से ये सामने आ चुका है, कि कुछ सालों पहले पाकिस्तान के अंदर हिंदुओं की संख्या जो कि 23.5 प्रतिशत तक की थी वो भी अब गिरकर के महज 2.5 प्रतिशत तक की रह चुकी है. ऐसे में देश के अंदर मुस्लमानों की बढ़ती हुई संख्या खतरा बन सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top