लालकृष्ण आडवाणी की देर रात बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के AIIMS में कराया भर्ती

advani 1

कल रात बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब हो गई. जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

देश के रह चुके उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण आडवाणी को अब बढ़ती हुई उम्र की वजह से परेशानियां हो रही है. जिसकी वजह से उन्हें कल रात अस्पताल में अचानक भरती करना पड़ा. मिली हुई जानकारी के अनुसार उनकी हालत अभी वैसी ही बनी हुई है. जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

advani 2
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब

फिलहाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उम्र 96 साल है. बढ़ रही उम्र के कारण उनका स्वास्थ्य अब सही नहीं रहता है. तथा उन्हें बुढ़ापे में होने वाली बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती हुई उम्र कारण उनका घर पर ही रेगुलर चेकअप किया जाता है. कल रात अचानक से लालकृष्ण आडवाणी जी को स्वास्थ्य में ज्यादा परेशानी महसूस हुई जिसके कारण उन्हें तुरंत ही दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में ले जाया गया.

जेपी नड्डा ने की प्रतिभा आडवाणी से बात

मिली हुई जानकारी के अनुसार AIIMS हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम श्रीनिवास को आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नाड्डा ने फोन किया था. जेपी नड्डा ने AIIMS के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से बातचीत करके लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत के बारे में पूछा और साथ ही उन्होंने आडवाणी के बेटे जयंत आडवाणी और बेटी प्रतिभा से भी बात कर लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिया.

advani 4
“भारत रत्न” से सम्मानित

30 मार्च को मिला था भारत रत्न सम्मान

चल रहे साल 2024 में 30 मार्च को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान पुरस्कार “भारत रत्न” से लालकृष्ण आडवाणी को सम्मानित किया गया है. लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न से पुरस्कृत होते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का भी आभार जताया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनका सम्मान है, बल्कि उनके सिद्धांत और आदर्शों को भी सम्मानित कर रहा है.
लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न के साथ-साथ पद्म विभूषण से भी सम्मानित है. देश का यह दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण आडवाणी जी को 2015 में दिया गया था.

advani 3
पद्म विभूषण से सम्मानित

कब किस पद पर काम किया

लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के मुख्य एवं वरिष्ठ नेता है. आडवाणी ने भारत में दो मुख्य पद गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री के पद को संभाला है. 1998 से 2004 तक उन्होंने गृहमंत्री का पद और 2002 से 2004 तक उप प्रधानमंत्री के पद पर काम किया है. साथ ही वह प्रधानमंत्री पद के लिए 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार भी रह चुके हैं.

अपने स्वास्थ्य के कारण और ज्यादा ठंड होने के कारण लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रित होने के बावजूद भी नहीं जा पाए थे. इस बात की जानकारी खुद उनकी तरफ से ही मीडिया को दी गई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top