अफ़्रीकी देश केन्या में कुछ समय से वहां की जनता द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. जनता के प्रदर्शन का कारण वहां की सरकार द्वारा लाया गया टैक्स कानून था जिसमें सरकार ने हर छोटी से छोटी चीज पर टैक्स बढ़ा दिया था. जिस पर सरकार का कहना था कि देश को कर्ज मुक्त करने के लिए और सरकारी संस्थाओं को बचाने के लिए यह करना जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ जनता का कहना था कि टैक्स बढ़ाने से हम दो समय की रोटी का भी इंतजाम मुश्किल से कर पाएंगे. इसी बल के कारण केन्या में लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जिसने भयावह रूप ले लिया था.

कर्ज में डूबा हुआ है केन्या
इतना विरोध देखने के बाद केन्या के राष्ट्रपति रूटो ने इस रिवेन्यू बिल को वापस लेने का निर्णय ले लिया है. साथ ही केन्या पर 80 बिलियन डॉलर का कर्ज बताया है. राष्ट्रपति रूटो ने यह फैसला प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली से 22 लोगों की मौत होने के कारण तथा देश के अंदर हालातो को बेकाबू होता देखकर लिया है.

संसद में तोड़फोड़ मचाकर लगाइए आग
केन्या की सरकार के द्वारा लाए रेवेन्यू बिल की वजह से जनता ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारी संसद तक पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ मचा कर संसद के एक
कोने में आग लगा दी. जिसकी वजह से वहां के सांसदों को पीछे के रास्ते से प्रदर्शनकारियों से बचाते हुए बाहर निकलना पड़ा. हालातो को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई. धीरे-धीरे प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि केन्या की सरकार को जनता के सामने झुकना ही पड़ा और अपना यह टैक्स बिल वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी.

राष्ट्रपति रूटो ने जनता के आगे झुकाया कर
इतना विरोध होने के बाद केन्या के राष्ट्रपति रूटो ने कहा कि “मैं इस कर वृद्धि बिल को वापस लेता हूं. “क्योंकि केन्या के लोग इस बिल को नहीं लाना चाहते हैं.मैं केन्या के लोगों के सामने सर झुकाता हूं और जनता के फैसले का सम्मान करते हुए जनता के फैसले को मंजूर करता हूं.”इसके साथ-साथ उन्होंने इस बिल पर दस्तखत न करने की बात भी कहीं.
रूटो जनता से करेंगे बात
टेक्स कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में बहुत से लोग घायल हुए तथा 22 लोगों ने अपनी जान गवा दी. जिसके कारण राष्ट्रपति रूटों को कर वृद्धि बिल वापस लेना पड़ा. लेकिन रूटों का कहना है कि वह ऐसे बिल क्यों देश के लिए आवश्यक है इस बारे में लोगों को समझाएंगे तथा उनसे बात करेंगे.