Komal Rangili
हरियाणवी डांसर के डांस की वीडियो के बारे में आज हम बात करें वाले है. आज के समय में अगर हरियाणवी डांसर की बात करें तो उनकी चर्चाएं बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा होती हुई नजर आ रहे हैं. हर एक हरियाणवी डांसर लोगों के दिलों पर इस कदर जम गई है कि लोग सिर्फ और सिर्फ हरियाणवी डांसर के डांस को देखना ही पसंद कर रहे हैं. अगर हरियाणवी डांसर में सबसे ऊपर कोई डांसर आती है तो वह कोई और नहीं बल्कि सबसे पॉपुलर डांसर सपना चौधरी है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि किसी डांसर को पहचान अगर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिलाई है तो वह सपना चौधरी ही है. सपना चौधरी के पावरफुल स्टेज शो की वजह से ही आज हरियाणवी इंडस्ट्री को हरियाणवी डांसर मिली है.
भले ही, आज के समय में सपना चौधरी अपने डांस शो नहीं करती, लेकिन उनकी जगह कहीं और भी ऐसी डांसर हैं जो अपने मस्त और जबरदस्त पावरफुल एनर्जी दिखाकर लोगों को फिदा कर देती हैं, इन्हीं में से एक है Komal Rangili हरयाणवी डांसर.
कोमल रंगीली एक ऐसी खूबसूरत हुस्न वाली डांसर है जिनकी हुस्न की अदाएं सबको पसंद है. आए दिन उनके वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचाकर युवाओं के संग संग बुजुर्गों का भी दिल जीत लेते हैं. कोमल रंगीली एक ऐसी खूबसूरत कम उम्र डांसर है जो अपने पावरफुल और जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को धड़का देते हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मस्त अदाओं से सबके दिलों पर राज कर रही है. पहले आप इस वीडियो को देखें.
गजब का डांस
अगर आप इस वीडियो में कोमल रंगीली का डांस देखेंगे तो उनकी अदाओं को देखकर सिर्फ यही कहेंगे कि कोमल रंगीली बहुत ही गजब का डांस करती हैं. अगर आप भी बहुत बड़े शौकीन है गजब और कमाल का डांस देखने के तो एक बार कोमल रंगीली का यह वाला बेहतरीन बिंदास डांस जरूर देखें. इसके अलावा भी कोमल रंगीली के ऐसे फायर भरे और हॉट परफॉर्मेंस डांस वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहे हैं जिसे लोग आए दिन देखकर वायरल करते हैं.
अगर आपने अभी तक कोमल रंगीली का कोई भी डांस नहीं देखा है, तो इंटरनेट पर जाकर उनकी कई सारी वीडियो में से कोई भी एक वीडियो देखेंगे, तो आपको उनका डांस काफी पसंद आएगा और आप उनपर फिदा हो जाएंगे. आप भी कोमल का डांस देखे और अपनी अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें.