Komal Rangili
इंटरनेट पर अगर आप सर्च करेंगे तो आपको ऐसे कई सारे बेहतरीन डांस मिल जाएंगे जो आज के समय में वायरल चल रहे हैं. हर एक वायरल वीडियो खूबसूरत और अच्छी नहीं होती. हजारों में एक या दो वीडियो ही ऐसी होती हैं जो वायरल होकर दिल जीत लेती हैं. इन्हीं में से एक वीडियो है हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की.
दोस्तों इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं का जादू कम और हरियाणवी डांसर का जादू ज्यादा चलता हुआ देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन दोनों हरियाणवी डांसर के डांस काफी ट्रेडिंग में चल रहे हैं. आपको बता दें एक हरियाणवी डांसर जिनका नाम कोमल रंगीली है उनका बहुत ही अमेजिंग डांस वीडियो निकलकर सामने आया है जो सुर्खियां बटोर रहा है. सुर्खियां बटोरने की वजह कोमल रंगीली की बेहतरीन अदाएं और एकदम मस्त डांस है.
वीडियो में अगर आप देखेंगे तो हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली ऑरेंज कलर का लहंगा पहनकर बीच बजरिया गाने पर बेहतरीन और मस्त अदाओं वाला डांस कर रही है. यह डांस वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर देखा गया है जो की कोमल शर्मा ऑफिशियल नाम का चैनल है. पहले दिए गए लिंग पर जाकर आप कोमल रंगीली का यह बीच बजरिया गाने वाला ब्यूटीफुल डांस देखें.
देखा आपने कितनी खूबसूरत थी से कोमल रंगीली भरे स्टेज पर सभी लोगों को इंजॉय करवाती हुई अपनी अदाओं से दिख रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह अपने एक्सप्रेशन और अपने बेहतरीन मूव्स से आसपास मौजूद भीड़ का दिल जीत रही है. इस वीडियो को लाखों में नहीं बल्कि 29 मिलियन तक देखा जा चुका है और लगातार यह वीडियो अभी भी चालू है.
ऐसे ही कई सारे कोमल रंगीली के डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इन्हीं में से एक वीडियो यह भी निकलकर सामने आया है जो हाल ही में सबके दिलों पर छाया हुआ है. हालांकि कोमल रंगीली के अलावा भी और भी कई सारी हरियाणवी डांसर है जो अपने डांस से सबके दिलों पर राज करती हैं. अगर सिर्फ कोमल रंगीली के डांस की बात करें तो उनके डांस में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोगों को गिन पाना भी मुश्किल होता है. अगर आप भी फुल एंटरटेनमेंट डांस देखना चाहते हैं और एंजॉयमेंट करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ इंटरनेट पर हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का नाम डालना है. एक से बढ़कर एक कोमल रंगीली की अदाओं वाली वीडियो आपके सामने आ जाएगी.