Komal Rangili
मस्त अदाओं वाली कई सारी हरियाणवी डांसर का डांस इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. इन्हीं में से एक है खूबसूरत अदाओं को दिखाकर सबका दिल मोहने वाली हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली. Komal Rangili अपने बेस्ट डांस परफॉर्मेंस के लिए काफी चर्चा में बनी रहती हैं. वैसे तो आए दिन उनके स्टेज शो और इवेंट डांस वायरल होते रहते हैं. लेकिन अबकी बार उनका बहुत ही पुराना वीडियो इंटरनेट पर आज के समय में वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली अपनी अदाओं के जलवे दिखाकर पूरे स्टेज पर सबके दिलों पर बिजली गिरा रही है. यह डांस वीडियो एक पार्टी का बताया जा रहा है जिसमें वह इस कदर लोगों को अट्रैक्ट कर रही है कि सभी लोग एंजॉय कर रहे हैं. पहले आप एक बार कोमल रंगीली के इस बिजली गिरने वाले डांस पर नजर डालें.
मस्त अदाओं से किया ओ साखी साखी गाने पर डांस
अगर आप वीडियो पर नजर डालेंगे तो बहुत ही बेहतरीन अदाओं के साथ फुल एनर्जी में कोमल रंगीली अपना डांस परफॉर्मेंस देती हुई दिख रही है. हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली बॉलीवुड गाने ओ साखी साखी गाने पर बिजलियां स्टेज पर गिर रही हैं. उनकी अदा और उनकी ड्रेस का लुक सभी कुछ सबके दिलों पर राज करता हुआ दिख रहा है. आसपास मौजूद लोग खूब तालियां बरसा रहे हैं और इंजॉय करते हुए भी दिख रहे हैं.
वीडियो इंटरनेट पर वायरल
आपको बता दें इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर देखा गया है जिसका नाम कोमल रंगीली ऑफिशियल है. यह वीडियो अब तक एक मिलियन से ज्यादा चल चुकी है और लगातार चल रही है. अगर आपने अभी तक इस वीडियो पर नजर नहीं डली है तो आप अभी के अभी दिए गए लिंक पर जाकर इस वीडियो पर एक बार नजर जरूर डालें. इसके अलावा कोमल रंगीली के और भी वीडियो यूट्यूब और जमकर वायरल हो रहे है. अगर आप और भी वीडियो कोमल रंगीली के देखना चाहते है तो आपको कई सारी वीडियो इंटरनेट पर कोमल की अदा बिखेरने वाली मिल जाएंगी. आप कोमल के और भी बेहतरीन और शानदार फुल एंजॉय करवाने वाले वीडियो देख सकते है. इसके अलावा आप और भी हरियाणा की मशहूर डांसर के वीडियो यूट्यूब और गूगल से सर्च कर सकते है. कई बेहतरीन डांस जमकर आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते है. आप कभी भी वीडियो देख सकते है हरियाणा की फेमस और दिल जीतने वाली डांसर के.