Komal Rangili : हरियाणवी डांसर के डांस के क्या ही कहने है. उनके डांस में वह मस्ती और तो जादू होता है जो अपनी ओर पब्लिक को खींच लाता. वही बात अगर हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की कि जाए तो, कोमल रंगीली अपने बदन के जादू से सभी को जलवे बिखेरकर सभी को देंगे कर देती हैं. हर कोई उनके जलवों को देख फिदा हो जाता है.
वैसे तो हरियाणवी इंडस्ट्री में ऐसी कई डांसर है जो अपने डांस के जलवे को बिखेरकर सभी के दिलों पर राज करती हुई दिख जायेंगी. लेकिन जो अदाएं कोमल रंगीली के रंगीन डांस में होती है वह और किसी में नहीं देखी जाती.
अबकी बार कोमल रंगीली का जवानी रसगुल्ला हरियाणवी गाने पर जमकर डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोमल रंगीली अपनी अदाओं का जादू चलाकर कमर तोड़ डांस कर रही है. पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर के वीडियो देखें.
कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जिसका नाम है Thumka Masti इस डांस को अब तक लाखों में लोग अपना प्यार दे चुके है. साथ ही कॉमेंट बॉक्स में लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी पेश कर रहे है.