Komal Rangili: आए दिन इंटरनेट पर कोई ना कोई वीडियो जमकर वायरल होता रहता है. कभी किसी आम आदमी का वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी सेलिब्रिटी का. लेकिन अबकी बार मशहूर हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का रंगीन अदाओं का डांस वायरल हुआ है.
जो डांस वायरल हुआ है उसमें कोमल रंगीली ने अपने डांस से पूरा समा बांध दिया. ऐसा धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस दिया कि लोग भी घूमते रह गए. काले घाघरा चोली में अपनी कमर को हिलाते हुए पूरे स्टेज पर कोमल रंगीली अपनी रंगीन अदाओं को दिखाते हुए ऐसा नाचे को खूब जमकर तालियां बजी.
वीडियो को अगर आप देखना चाहते हैं तो इस वीडियो को आप यूट्यूब पर जाकर कोमल शर्मा ऑफिशियल नाम के एक यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. इस वीडियो को लोग लगातार अपना प्यार दे रहे है. साथ ही कमेंट में कोमल की रंगीन अदाओं के लिए कमेंट भी कर रहे हैं.
अगर आपने अभी तक कोमल का यह हिला देने वाला वीडियो नहीं देखा है तो समझ ले, कुछ भी नहीं देखा.फुल एनर्जी के साथ क्यूट एक्सप्रेशन देते हुए कोमल ने पूरे स्टेज को हिला डाला. आप देख सकते है की इस डांस को लोग कितना एंजॉय कर रहे है.