Komal Chaudhary
मस्त और नखरिली अदाओं वाला अगर आप डांस देखना चाहते हैं, तो इन दोनों हरियाणवी डांसर के चर्चे इंटरनेट पर काफी सुख बटोर रहे हैं. दोस्तों इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं से ज्यादा इंटरनेट पर हरियाणवी डांस छाया हुआ है. आए दिन इंटरनेट पर हर एक हरियाणवी डांसर के डांस वीडियो ऐसे तहलका मचा डालते हैं कि लोगों के दिलों में एकदम से जगह बना लेते हैं. अगर आप हरियाणवी डांसर के डांस को देखने के शौकीन है तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं.
आज इस खबर में हम आपको एक ऐसी खूबसूरत हरियाणवी डांसर की जानकारी देने वाले हैं, जिनका वीडियो इंटरनेट पर काफी तहलका मचा रहा है. यह हरियाणवी डांसर कोई और नहीं बल्कि अपनी अदाओं का जादू चलाकर सबके दिलों को लूटने वाली हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी है.
इस बार एक यूट्यूब चैनल पर हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का पावरफुल डांस परफॉर्मेंस “ताऊ हट जा” गाने पर वायरल हुआ है. अगर आप कोमल चौधरी का यह जबरदस्त वीडियो देख लेंगे तो आप भी पूरी तरीके से एंटरटेन हो जाएंगे और उनकी डांस की वह वाही करने लगेंगे. इतना दमदार परफॉर्मेंस उन्होंने स्टेज पर दिया कि आसपास मौजूद भीड़ भी उनके साथ जमकर नाचने लगी. पहले आप दिए गए लिंक पर जाकर कोमल चौधरी का यह चमकीली अदाओं और मस्त ठुमके वाला डांस जरूर देखें.
डांस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कोमल चौधरी हट जा ताऊ गाने पर एक-एक स्टेप को इस तरीके से पेश कर रही है कि हर कोई उनके स्टेप का दीवाना हो रहा है. आस पास मौजूद पब्लिक से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके डांस को लोग कितना इंजॉय कर रहे हैं. आसपास सभी लोग उनके डांस को इंजॉय करते हुए अपने फोन के कैमरे भी निकल रहे हैं और अपने फोन के कमरे में कोमल चौधरी का इतना बिंदास और जबरदस्त दमदार डांस कैद भी करते हुए दिख रहे हैं.
मस्त अदाओं से करती है घायल
दोस्तों ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोमल चौधरी का कोई गाना या फिर कोई डांस इंटरनेट पर वायरल हुआ है. आए दिन उनकी सुर्खियां इंटरनेट पर चलती रहती हैं और उनके हॉट डांस परफॉर्मेंस के चर्चे लोगों के दिलों पर छाते रहते हैं. वह हर एक डांस वाले इवेंट को इतना बिंदास और इतना इंटरटेन कर देती है कि लोग घंटे तक उनके डांस को देख सकते हैं. अगर आपने कोमल चौधरी का डांस नहीं देखा तो अभी देखें.