Komal Chaudhary
हरियाणवी डांसर की डांसर का डांस वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है इंटरनेट पर. इंटरनेट पर ऐसे डांस वीडियो हरियाणवी डांसर के वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर न केवल युवाओं का जोश बढ़ रहा है, बल्कि बुजुर्गों को भी जवानी याद आ रही है. अगर आप भी सीटी मार डांस देखना चाहते हैं तो इस बार इंटरनेट पर तबाही मचाता हुआ सुर्खियां बटोर रहा है फेमस हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का डांस वीडियो.
इस वीडियो में कोमल चौधरी इतना रसीला डांस कर रही है कि उनकी रसीली अदाओं को देखकर पब्लिक फिदा हो रही है. उनके इस जोश को देखकर और जोरदार दमदार ठुमको को देखकर बुजुर्गों को भी पूरी जवानी याद आ रही है. अगर आपने कोमल चौधरी के यह डांस वाले मूव्स नहीं देखे तो समझ लीजिए आपने अभी तक कुछ नहीं देखा.
बहुत ही बेहतरीन अंदाज में खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस के साथ फुल एनर्जी में सेक्सी मूवी दिखाते हुए कोमल चौधरी पब्लिक को लुभा रही है. अगर आपने अभी तक उनके यह डांस मूव्स नहीं देखे तो अभी के अभी जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर उनके मूव्स देखें. एक्सप्रेशन और बॉडी से वह इस तरीके से लोगों को लुभाती हुई दिख रही है कि उनके आगे अच्छे-अच्छे डांसर फेल दिखे.
इसके अलावा एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो मसकाने गाने पर मस्ताना डांस वीडियो कोमल चौधरी का है. कोमल चौधरी के यह एक डांस वीडियो नहीं है जो इंटरनेट पर तबाही मचा रहे है, इसके अलावा और भी डांस वीडियो है जो जमकर सामने आए है जिसको देख सभा दिल धाकड़ उठ जाता है.
अगर आप ये वाला वीडियो देखेंगे तो इसमें आपको व्हाइट कलर में टाइट सूट वाली डांसर कोमल दिख जाएंगी जिनकी अदा सबको पसंद आ रही. ऐसा नहीं है की कोमल चौधरी ही एक ही मात्र ऐसी डांसर हो जो सबको लुभा देती है, इसके अलावा भी कई ऐसी डांसर है जिसके डांस को देख सब फिदा हो जाते है. सुनीता बेबी की बता लेलो या फिर कोमल रंगीली की हर एक डांसर बहुत ही खूनसूरत ढंग से अपनी अदा का जादू भीड़ पर चला देती है. हर एक हरियाणवी डांसर में अलग मस्तियां और अलग एक्सप्रेशन है जो न केवल युवाओं को लुटा देती है बल्कि बूढ़ों का भी दिल गार्डन कर देती है. आप अगर इंटरनेट पर सिर्फ हरियाणवी डांसर डांस वीडियो सर्च करेंगे तो लाखों वीडियो आपको कई सारे अलग-अलग डांसर के आ जाएंगे नजर.