Komal Chaudhary
नई नई डांसर आज के समय में हरियाणवी इंडस्ट्री में दस्तक देती हुई दिख रही है. आज समय यह आ गया है कि हर शादी या फिर हर पार्टी में हरियाणवी गाने बजते ही बजाते हैं. लोग इस कदर प्रभावित हो जाते है हरियाणा की डांस के डांस से की खुद भी नाचने लग जाते है.
एक वीडियो सामने आई है जिसको देख सभी लोग दीवाने हो रहे है. यह वीडियो किसी और हरियाणवी डांसर का नहीं बल्कि सबसे पॉपुलर हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का है. कोमल चौधरी एक ऐसी हॉट और फायर अदा वाली डांसर है जिनको देखकर ही बुजुर्गों का दिल मचल जाता है. पहले आपको वो वीडियो दिखा देते है.
यह वीडियो कोमल चौधरी की इतनी सेक्सी वीडियो है कि इसमें टाइट फिटिंग वाले सूट को पहनकर कोमल चौधरी इस तरीके से ठुमके लगा रही है कि लोग उनकी मस्त-मस्त अदाओं को देखकर दीवाने हो रहे हैं.
अगर आपने कोमल चौधरी का डांस अभी तक नहीं देखा है तो उनके कई सारे वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहे हैं जिस पर लाखों नहीं बल्कि मिलियन में व्यूज है. आपको बता दें कोमल चौधरी न केवल लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है बल्कि करोड़ों लोग उनके डांस के दीवाने हैं.
कोमल चौधरी के डांस में वह मस्तियां और वह दीवानापन मौजूद होता है की जैसी ही वह स्टेज पर आती है तो लोग दीवाने होकर पागल होकर तालियां बजाते हैं. एक बार जो उन्हें देख लेता है तो उसका दिल कोमल चौधरी की अदाओं को देखकर गार्डन गार्डन हो जाता है.
ऐसा नहीं और मशहूर और सेक्सी डांसर हरियाणा में मौजूद नहीं हो, लेकिन जो मस्तियां कोमल चौधरी में है वह और किसी में नहीं ऐसा ऑडियंस का कहना है. इसके अलावा अगर और हरियाणवी डांसर की बात करें तो उनके डांस की वीडियो भी काफी वायरल है. लेकिन कोमल चौधरी जिस तरीके से ट्रेंडिंग में रहती हैं तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके हर एक पंडल वाले शो में पंडाल पूरा भर जाता है. कोमल की अदाएं और उनकी मस्तियां इस कदर वायरल है कि अब वह हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को भी पीछे कर रही हैं. एक समय था जब केवल सपना चौधरी को ऑडियंस देखना पसंद करती थी लेकिन आज कोमल चौधरी के लोग इतने दीवाने हैं कि अगर किसी को पता चल जाए कि कोमल चौधरी डांस करने वाली है उस जगह पर तो उस जगह पर लाखों की तादाद में भीड़ जमा हो जाती है.