Komal Chaudhary Dance: दोस्तों इन दिनों हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी काफी सुर्खियों में देखी जा रही है. ऐसे में अगर अपने अभी तक कोमल चौधरी के जलवे और अदा नहीं देखी तो समझो कुछ नहीं देखा. दोस्तों कोमल चौधरी एक ऐसी उभरती हुई सितारा है जिनके चर्चे खूब वायरल हो रहें है. यहां तक कि अब तो कोमल चौधरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो युवाओं और साथ ही साथ 90 साल के बुजुर्ग को अपने मजे दिलवाती नजर आ रही है.
कोमल चौधरी का ये वाला डांस इतना वायरल हो रहें है कि जिस किसी ने भी कोमल की ये वाली अदा देखी वो उनपर फिदा ही हो चला. अबकी बार कोमल का ये डांस देख सिर्फ युवा ही नहीं वल्कि 90 साल के बुजुर्ग भी नाचने लगें.
कोमल चौधरी ने किया बुजुर्ग के साथ एंजॉय ई
दोस्तों अबकी बार कोमल ने तो युवाओं को छोड़कर 90 साल के बुजुर्गों को पकड़ लिया है. स्टेज पर डांस करते करते कोमल चौधरी इतना बेधाक नाच रही है कि वो डांस करते करते स्टेज पर बैठे बुजुर्ग को उठा लेती है, और साथ ही उनके साथ नाचने लगती है.