Komal Chaudhary: सभी हरियाणवी डांसर के ठुमके लाजवाब और मस्त होते हैं. लेकिन अगर बात हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी की करें तो उनके डांस में वह मस्तियां और वह बिजली गिरने देने वाला समा होता है जो सभी को पागल कर देता है. फिलहाल अबकी बार उनका एक कतई शहर वाला डांस शो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के अंदर भरी भीड़ में खुले पंडाल में कोमल चौधरी ऐसा रंगीन मिजाज़ डांस दिखा रही है कि लोगों का मन भी डोल रहा है.
वीडियो में अगर आप उनकी एक-एक फेस एक्सप्रेशन और आई एक्सप्रेशन देखेंगे तो पागल हो जाएंगे. हर किसी को वो अपनी इन्ही अदाओं के साथ दीवाना कर रही है. पहले आप भरे पिंडाल वाला वीडियो कोमल का देखें….
बेहतरीन डांस स्टेप के साथ ऐसे जोरदार ठुमके नाजुक तरीके से कोमल ने लगाएं की पिंडाल में मौजूद बुजुर्ग भी पूरी जवानी के जोश में आ गए. इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग अपना प्यार से चुके है. साथ ही साथ अगर आप इसको देखना चाहते है तो आप यूट्यूब पर जाकर हरयाणवी डीजे ठुमका नाम का चैनल सर्च कर इस वीडियो को देख सकते है. आप भी एक बार कोमल की इस अदा को देखें.