Komal Chaudhary: फर्राटेदार जोरदार ठुमके लगाते हुए अगर कोई डांसर आप इंटरनेट पर देखना चाहते हैं, तो किसी और को नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी को देख लीजिए. कोमल चौधरी एक ऐसी बिंदास डांस करने वाली डांसर है जिनके आए दिन जोरदार ठुमके लगाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं.
आए दिन उनके धांसू वीडियो ऐसी धमाकेदार ढंग से लोगों के दिलों पर छा जाते है कि लोग उनकी हर एक वीडियो को बार बार देखते है. अबकी बार फिर से कोमल चौधरी का एक धांसू डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में ऐसे नशीले और हॉट स्टेप कोमल चौधरी ने किए हैं कि जिस किसी ने भी देखा वह जंग रह गया.
काले सूट में बिंदास ठुमके लगाते हुए फुल एनर्जी के साथ पूरे स्टेज पर कोमल रंग बिखेर रही है. आपने अभी तक कोमल का यह डांस नहीं देखा है तो अभी के जाकर अभी देखें. वीडियो को अगर आप एक बार देख लेंगे तो आपको यह वीडियो काफी पसंद आयेगी. फुल एंटरटेनमेंट मूड में कोमल अच्छे से डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिख रही हैं. आप भी इस डांस को देख के वीडियो में किए गए डांस की प्रतिक्रिया एक बार जरूर दें.