तीसरी बार बनने जा रही है Modi सरकार, इस बार किसानों के लिए करेगी ये काम, जानिए डीटेल्स

Modi Government

Kisan Samman Nidhi 17th Installment By PM Modi

आपकेा बतादें, कि Lok Sabha Election लोक सभा चुनाव के नतीजों को अब जल्द ही घोषित किया जाने वाला है. जिसमें कि आपको बतादें, कि अभी तक ये अनुमान लगाया जा रहा है, कि 543 लोकसभा सीटों में से इस बार NDA एनडीए को 355 से लेकर के 370 सीटंे मिल सकती है. वहीं कांग्रेस पार्टी की सीटें यानि INDIA गठबंधन की सीटों को अनुमान 125 से लेकर के 140 तक के बीच का लगाया जा रहा है. ऐसे में तीसरी बार यानि एक बार फिर से मोदी की सरकार बनने के लिए जा रही है. आपकेा बतादें, कि अगर एक बार फिर से मोदी सरकार बनती है, तो इस बार किसानों के लिए कुछ अहम फैसले भी कर सकती है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि सरकार बनने के बाद से किसानों केा उनकी किस्त मिल सकती है. जहां पर शपथ लेने के पहले या फिर बाद में ये किस्त दी जाने की बात कही जा रही है. आइए जानते है पूरी जानकारी

इस तारीख के बाद से आ सकती है किसानों की पहली किस्त

आपको बतादें, कि तीसरी बार बनने जा रही है Modi मोदी सरकार किसानों की 17वीं किस्त को शपथ से पहले या बाद में दे सकती है. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि जो भी किसान अपनी किस्त का इंतजार कर रहे है. उनके लिए ये जानकारी है कि इस बार 17वीं किस्त सरकार बनने के बाद यानि 4 जून के बाद से ही आपके खातों में जमा कर दी जाएगी.

खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि किसानों की इस बार की यानि 17वीं किस्त को 4 जून के बाद से ही उनके खातों में जमा कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि लोक सभा चुनावों के नतीजों केा अब जल्द ही घोषित किया जाने वाला है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि इस बार जून के पहले सप्ताह के बाद से ही किसानों की किस्त आ सकेगी. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि सरकार की तरफ से अभी इस बारें में कोई जानकारी नही मिल सकी है. बतादें, कि पीएम की तरफ से पिछले साल 16वीं किस्त के दौरान लगभग 21 हजार करोड़ रूपये की राशि तकरीबन 9 करोड़ किसानों के खातों में जमा की गई थी. ऐसे में इस बार किसानों केा अपनी इस 17वीं किस्त केा बेसब्री से इंतजार है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top