लोगों के दिलों को धड़काने आई न्यू Kia Seltos SUV जानिए क्या होगी खूबी

Picsart 24 08 13 08 14 30 479

Kia Seltos SUV

नई गाड़ियां इन दिनों भारतीय ऑटो बाजार के फोर व्हीलर क्षेत्र में कमाल करते हुए दिख रही है. अगर आप भी ब्रांड न्यू गाड़ी खरीदने की प्लानिंग में है तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं Kia की न्यू Seltos SUV के बारे में.

बता दें, Kia कार निर्माता कंपनी अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए जानी और पहचानी जाती है. इस बार kia Kia Seltos SUV के साथ सबके दिलों पर छाने वाली है. इसका लुक सोशल मीडिया पर इतना जमकर वायरल है कि लोग इसकी बुकिंग भी जमकर कर रहे है. इसमें मिलने वाले इंटीरियर और एक्सटीरियर फंक्शन एकदम धुआंधार है. इसके अलावा इंजन तगड़ा और कीमत भी एकदम फिट है. अगर आप इस गाड़ी की पूरी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े.

Picsart 24 08 13 08 13 44 811

Kia Seltos SUV Car Features Details

इस गाड़ी की डिटेल्स दें तो आपको बता दें शुरुआत करते है Kia सेल्टोस एसयूवी के सभी खास फीचर से. इसके अंदर आपको डिजिटल टच वाली फुल एचडी प्लस में एक बड़ी ड्राइवर डिस्प्ले, ब्लुटूथ कनेक्शन, वाईफाई सपोर्ट, बेहतरीन साउंड सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक, डिजिटल मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर स्टेयरिंग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड लॉक, एयरबैग्स, ऑटो एसी, टेंपरेचर सेटिंग सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट आदि जैसे सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए गए है. साथ ही पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स भी इसमें मौजूद है.

Kia Seltos SUV Price

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस कार की कीमत क्या हो सकती है. तो जानकारी देते हुए आपको बता दें इस Kia Seltos SUV कार की कीमत भारत के ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्टर के अंदर 11 लाख से शुरू है. वहीं अगर इसके टॉप वाले वेरिएंट की जानकारी दे तो आपको बता दें इसके टॉप वाले मॉडल की कीमत 21 लाख तक है. जिसको आप ऑन रोड लेंगे तो इसकी कीमत और अधिक हो जाएगी. आप इसको फाइनेंस पर आराम से ले सकते हैं.

Picsart 24 08 13 08 15 09 135
Kia Seltos SUV Engine & Power Generate

Engine और इसके अंदर पावर जेनरेट करने वाले सिस्टम की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसके अंदर आपको 1493 सीसी के चार सिलेंडर वाला पॉवरफुल इंजन मिलने वाला है. वहीं यह kia की नई गाड़ी आपको माइलेज के मामले में लगभग लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करेगी. तो अच्छे पॉवर के साथ इसका इंजन आपको मिलने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top