मुरारी बापू ने कावड़ यात्रा को लोगों की श्रद्धा बताते हुए, इसे राजनीतिक मुद्दा न बनने के लिए कहा

name platev1

कावड़ यात्रा के दौरान चल रहे नेम प्लेट विवाद पर गुरु मुरारी बापू ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कावड़ यात्रा को लोगों की एक श्रद्धा से जुड़ी हुई यात्रा बताया है. साथ ही इस यात्रा को किसी भी विवाद का मुद्दा ना बने के बारे में भी कहा है.

name platev5
नेम प्लेट विवाद

ज्योतिर्लिंग यात्रा में मुरारी बापू ने दिया था भाग

कावड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार, योगी सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए नेम प्लेट विवाद पर अब आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू ने भी अपनी राय दी है. उन्होने इस यात्रा को लोगों की श्रद्धा से जुड़ी हुई यात्रा बताकर इस पर विवाद न करने की राय दी है. उनके द्वारा कहा गया कि उन्होंने हर राज्य की कावड़ यात्रा को देखा है. यहां तक की ज्योतिर्लिंग के समय भी वह कावड़ यात्रा में मौजूद थे और कावड़ यात्रा में भाग लेते हुए उन्होंने कावड़ यात्रा निकाली थी. इसके अलावा उन्होंने राजकीय क्षेत्र और राजनीति को खुद का क्षेत्र न बताते हुए भी यात्रा को बिना किसी विवाद के शांतिपूर्वक निकालने के बारे में कहा.

name platev
कावड़ यात्रा के दौरान चल रहे नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लगाई अंतरिम रोक

विश्वास और श्रद्धा बढ़ाने का काम करें सरकार

मुरारी बापू ने लोगों द्वारा भाव और श्रद्धा पूर्वक महादेव का अभिषेक करने के लिए पूरे मन से ‘बम भोले बम भोले’ के लगाए जाने वाले जयकारो के बारे में बताते हुए इस पूरी यात्रा को लोगों की श्रद्धा से जुड़ी हुई यात्रा कहा है. साथ ही उन्होंने हर विषय को राजनीति का मुद्दा ना बनाकर लोगों की श्रद्धा और विश्वास को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने इसको अपना क्षेत्र न बताते हुए इस आदेश को सही या गलत नहीं बताया है. साथ ही उन्होंने कावड़ यात्रा को राजनीतिक मुद्दा ना बनाने की अपील की है.

name platev3
कावड़ यात्रा को लोगों की श्रद्धा से जुड़ी हुई यात्रा बताया

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

जानकारी के लिए आपको बता दे की कावड़ यात्रा के दौरान पढ़ने वाली दुकानों और ढाबों पर नंबर सहित मालिकों के नाम लिखे जाने वाली नेम प्लेट लगाने के आदेश को देने वाले तीन राज्य उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और उत्तराखंड को नोटिस जारी किया था और साथ ही उनसे जवाब भी मांगा था. इसके अलावा इस नेम प्लेट आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाहिर की गई थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अंतरिम रोक लगा दी थी. यह पूरा मामला जस्टिस ऋषिकेश राय और न्यायमूर्ति एस.वी.एन भट्टी की बेंच संभाल रही है.

name platev2
सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर शुक्रवार को करेगा सुनवाई

शुक्रवार को होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने इस आदेश को खारिज करते हुए दुकानदारों से नेम प्लेट लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है भी कहा. लेकिन दुकानदारों से मांसाहारी या शाकाहारी खाने के बारे में ग्राहकों को जानकारी देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top