नई दिल्ली : हर एक चीज पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिवाली के त्योहार पर दिया जा रहा है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनी जियो भी अपने जियो यूजर के लिए किफायती प्लान लेकर आई है जो की दिवाली ऑफर पर मिल रहा है. आपको बता दे आज के मौजूदा समय में जियो यूजर्स काफी एक्टिव हो चुके हैं. इसकी वजह जियो द्वारा दिया रहा अलग-अलग रिचार्ज प्लान है, जो लोगों को लुभाने की कोशिश में है. जियो अपने यूजर्स के लिए सस्ते प्लान में किफायती सुविधा देती है.
तो अगर आप भी हैं जियो यूजर तो इस दिवाली आपको होने वाला है बड़ा मुनाफा.अगर आप 2999 वाला जियो का Recharge करवाते हैं तो आपको मिलने वाला है एक्स्ट्रा डाटा के साथ एक्स्ट्रा वैधता. जियो का ये 2999 वाला प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग डाटा और प्रतिदिन रोज़ एसएमएस की सुविधा पर दिया जाता है.
जानकारी के लिए बता दें जियो का यह प्लान पहले से ही आपको 2999 का मिल रहा है, जिसकी वेधता 365 दिनों की दी जाती है. लेकिन अब आपको दिवाली धमाका में जियो यूजर्स को दिए जा रहे है इस प्लान पर 23 दिन एक्स्ट्रा. तो आइए जानते है पूरे विस्तार से कि कैसे आपको इस प्लान से एक्स्ट्रा दिन मिलेंगे.
जियो प्लान के फायदे
जियो के इस प्लान की वेधता 365 दिनों के लिए है, जो की 2999 रुपए के अंदर है. अब इसपर ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए जियो ने 23 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे दी है.
यानी कुल मिलाकर आपको 365 दिन के साथ-साथ 23 दिन भी फ्री मिलेंगे. इसमें अपको 912.5GB Data भी दिया जा रहा है. इस प्लान के जरिए आप रोजाना 2.5 जीबी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप जियो टू जियो या फिर अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आपको प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे.