Jimny Heritage Limited Edition क्यों है खास। जाने क्या है खूबी ?

maruti

मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 में देश में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी ऑफ रोड एसयूवी कार जिम्नी को लॉन्च की थी। जिसको लोगो ने खूब पसंद किया था। कार के लिए कंपनी को 22 हजार से अधिक की प्री- लॉन्चिंग बुकिंग हासिल हो गई है। इसके साथ ही सुजुकी ने हाल ही में 33,490 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) में ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए जिम्नी स्पेशल हेरिटेज वेरिएंट का अनावरण किया।

एडिशन मॉडल में तीन दरवाजों वाले वेरिएंट।

मारुति जिम्नी के इस हेरिटेज स्पेशल एडिशन मॉडल को तीन दरवाजों वाले वेरिएंट में में पेश किया जायेगा. इसके अलावा इसमें क्लैमशेल बोनट, गोल एलईडी हेडलैंप यूनिट, वर्टिकल स्लैट्स वाली एक ब्लैक-आउट ग्रिल, स्क्वॉयर-आउट ओआरवीएम, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च, पांच स्पोक वाले अलॉय व्हील, रेट्रो-इंस्पायर्ड डेकल्स और रेड-कलर्ड मडफ्लैप्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें बंपर माउंटेड टेललाइट्स, रूफ माउंटेड एंटीना और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी दिया गया है.

अप्रैल में आधिकारिक कीमत का हो सकता है खुलासा

जिम्नी सुजुकी रैंकों में एक सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार में से एक है भारत को जापानी कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार मानते हुए, यह कई लोगों के लिए काफी आश्चर्य की बात भी हो सकती है। जनवरी में ऑटो एक्सपो में बुकिंग खोली गई थी और अप्रैल में आधिकारिक कीमत का खुलासा होने की उम्मीद है।

ये है फीचर्स

जिम्नी के इस हेरिटेज मॉडल में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो सपोर्टेड 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), क्रूज कंट्रोल, सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, प्री-टेन्शनर और फोर्स-लिमिटर वाली सीटबेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल सुविधा भी दी गयी है.

मारुति सुजुकी जिम्नी को पहली बार 1970 में लॉन्च किया गया था और दुनिया भर के हजारों खरीदारों ने ये गाड़ियां खरीदीं। सुजुकी ने जिम्नी स्पेशल हेरिटेज वेरिएंट को दो वेरिएंट में पेश किया है। इस पर आपको ध्यान देना चाहिए कि फाइव -डोर वेरिएंट प्राप्त करने वाली ये भारत में पहला बाजार है। इसमें आगे और पीछे स्पोर्ट्स रेड मडफ्लैप्स, रेट्रो थीम के साथ कलर फुल डेकल्स और कई कलर ऑप्शन मिलते हैं, जैसे – ब्लैक पर्ल, जंगल ग्रीन, व्हाइट और मीडियम ग्रे शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top