Sarkari Naukri: अगर आप झारखंण्ड से है, और एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. आपकेा बतादें, कि हाल ही तौर पर Jharkhand High Court झारखंण्ड हाईकोर्ट की तरफ से बेहतरीन अवसर जारी किए है. जहां पर हाईकोर्ट की तरफ से 400 से भी ज्यादा पदों के लिए इस समय भर्ती निकाली गई है. ऐसे में आप भी अपना आवेदन भी इस अवसर का लाभ उठा सकते है. आपकी जानकरी के लिए बतादें, कि हाल ही तौर पर इन आवेदनों के लिए भर्ती को भी शुरू कर दिया गया है. जिसमें कि 400 से भी अधिक पोस्ट मौजुद है. वहीं इन पोस्ट में Assistants अस्टिेंट और Clerks क्लर्क की पोस्ट ज्यारातर है. जिसमें कि आप अपने आवेदन दे सकते है. अगर आप इन पदोें के लिए योग्य है, तो आप अपना आवेदन दी गई वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर दे सकते है.
बात करें अगर इन आवेदनों की आखिरी तारीख के बारें में तो आपको बतादें, कि आवेदन देने की आखिरी तारीख 9 मई 2024 तक की तय की गई है. जिसमें कि आप इस तारीख तक इन पदों के लिए आवेदन दे सकते है. इस भर्ती अभियान में इस समय 410 पद मौजुद है. जहां पर लोग अप्लाई कर सकते है. वहीं बात करें अगर उम्र के बारें में तो आपको बतादें, कि इन पदों के लिए आपकी उम्र 21 साल से लेकर के अधिकतम 35 वर्ष तक की ही होनी चाहिए. अगर आप दी गई आयु से छोटे से बड़े है, तो आप इन पदों के लिए योग्य नही माने जाएंगे. वहीं कुछ आरक्षित श्रेणी में ही आयु पर छूट दी जाने की बात कही गई है.
झारखंण्ड हाई कोर्ट की द्वारा जारी की गई इन भर्ती पदों के लिए आपके पास एक बैचलर डिग्री का होना मान्य है और जरूरी है. अन्यथा आप ये परीक्षा नही दे सकेंगे. इसके साथ ही हाईकोर्ट की तरफ से इन रिक्तियों के लिए आपके पास कंप्यूटर का कुछ ज्ञान होना भी जरूरी है. ये सभी योग्यता इस एग्जाम के लिए और इन पदों के लिए जरूरी मानी गई है. आपको बतादें, कि कुछ श्रेणियों के लिए इसमें आपको कुछ शुल्क भी देना पड़ सकता है. ऐसे में एससी और एसटी के लिए ये शुल्क 125 रूपये तक का तय किया गया है. अगर आप इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो इस वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर के अप्लाई कर सकते है. इस वेबसाइट पर जा कर के सभी जरूरी दस्तावेजों को फिल करें अंत में आपको सबमिट का विकल्प मिल जाएगा.