Jeep And Citroen: आपको बतादें, कि 30 अप्रैल से दो ऐसी कंपनियां है जिनकी गाड़ियों की कीमतें महंगी होने वाली है. ऐसे में अगर आप इन कंपनियों की गाड़ियों को खरीदते है, तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. आपको बतादें, कि Citroen और Jeep कंपनी की गाड़ियों को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे है, तो 30 तारीख से पहले ही इन्हें खरीद लें. ऐसा इसलिए है, क्योंकि 30 तारीख के बाद से इन दोनों ही कंपनियों की गाड़ियों के दामों में इजाफा होने के लिए जा रहा है.बताया जा रहा है, कि ये दोनों ही कंपनियां अपनी SUV गाड़ियों की कीमत में 30 तारीख से इजाफा करने वाली है. तो चलिए जानते है कि कितनी बढ़ सकती है कीमतें
जानिए कितना होने वाला है दामों में इजाफा
हाल ही में एक रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है, कि आने वाली 30 तारीख के बाद से ही Jeep और Citroen की कीमतों में 0.5 फीसदी तक का इजाफा होता हुआ देखा जाने वाला है. जिससे कि ये साफ हो गया है, कि ये दोनों ही कंपनियां अपनी गाड़ियों पर 4 हजार रूपये से लेकर के 17 हजार रूपये तक की कीमतों का इजाफा कर सकते है. वहीं जब कंपनी से इन बढ़ते हुए दामों के पीछे का कारण पुछा गया तो उन्होनें जवाब देते हुए बताया है, कि लागत और Input Cost में इजाफा होते हुए गाड़ियों की प्रोडक्शन काॅस्ट में इजाफा हुआ है. जिसके चलते दोनों ही कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. जो कि 30 तारीख से लागू किया जाने वाला है.
Citroen करने वाली इस गाड़ी को लाॅन्च
खबरों के हवाले से इस बात का पता चला है, कि जल्द ही Citroen कंपनी मार्केट के अंदर अपनी बेसाल्ट कूपे को लाॅन्च करने के लिए जा रही है. जिसमें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही बेहतरीन कार माॅडल C3, C3Aircross और C5Aircross जैसी गाड़ियां मौजुद है. आपको बतादें, कि C3 की मार्केट कीमतों के बारें में अगर बात की जाए तो आपको बतादें, कि ये कार मार्केट के अंदर 6.16 लाख रूपये तक की कीमतों में आपकेा उपलब्ध कराई जाती है. वहीं C3 Aircross माॅडल की कीमतें मार्केट के अंदर 9.99 लाख रूपये तक की है.
मार्केट में Jeep करती है इन गाड़ियों की सेल
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि मार्केट में Jeep कंपनी समेत कई गाड़ियों की सेल करती है. जिसमें कि अब इस कंपनी की गाड़ियों के लिए आपको ज्यादा कीमतें चुकानी पड़ सकती है. आपको बतादें, कि Jeep कंपनी की कार की कीमत मार्केट में 33.60 लाख रूपये तक की है. इसके साथ ही में Wrangler कार की कीमत यहां पर 62.65 लाख रूपये तक की है. Compass कार के लिए मार्केट में 20.69 लाख रूपये तक की कीमतें मौजुद है.