Jawa Bobber
धाकड़ बाइक्स आजकल पेश होकर सबके दिलों पर छा रही है. ऐसे में अगर आप एक दमदार और सॉलिड बॉडी वाली बाइक लेना चाहते है तो अब मार्केट में रॉयल एनफील्ड तक की बुलेट को टक्कर देने आ चुकी है न्यू धाकड़ सॉलिड बाइक जो कि प्रीमियम लुक और खास फीचर के साथ पेश की गई है. सबसे पहले अधिक जानकारी देने से पहले आपको बता देते है इस धाकड़ बाइक का नाम. इस बाइक का नाम है Jawa Bobber Bike
इसमें आपको मिलेगी तगड़ी बॉडी और सुपर कूल स्टाइल वाला लुक और डिजाइन. साथ ही इसकी पूरी बॉडी को आज के ज़माने का टेस्ट देखते हुए पेश किया गया है. इसमें मौजूद इंजन अगर जानें तो इसका इंजन एक ऐसा धाकड़ इंजन है जो सबके दिलों को धड़का रहा है. आइए इसके सभी खास और न्यू फीचर्स के साथ साथ बाकी की अन्य जानकारी जान लेते है पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
बेस्ट और धाकड़ इंजन परफॉर्मेंस
इस जावा बॉबर की अगर इंजन परफॉर्मेंस की जानकारी दें तो इसमें आपको बहुत ही तगड़ा और पावरफुल इंजन दिया जाता है. इस Jawa Bobber 42 में आपको एक धांसू वाला 343cc, का सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो कि 27.65 bhp का पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जनरेट करने की पावर जनरेटर करता है. इसके अलावा इस इंजन के अंदर आपको इसी में साथ में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
New Features
सभी फीचर इसके अंदर लेटेस्ट है जो कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, हेडलाइट्स, फॉग लाइट, टेल लाइट्स, फोकस लाइट, डुअल चैनल और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे तमाम सभी फीचर दिए है.
Price
Jawa Bobber 42 की कीमत अगर बताए तो इस बाइक की कीमत 1.72 लाख रुपये है जो कि (एक्स-शोरूम) कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होकर टैक्स लगने और जीएसटी के बाद और अधिक हो जाती है. जिसके बाद आपको और अमाउंट देनी होगी. अगर आपके पास इतना बजट नहीं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं. आप इसको आराम से खरीद सकते है डाउन पेमेंट के जरिए. बस इसके लिए आपको बैंक से अपना लोन करवाना है. लोन पर आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर चुकाना होगा जो कि लगभग 8% तक का होगा. इसके बाद आपका अगर लोन ओके हो जाता है तो इसके बाद आपको डाउन पेमेंट कर किस्त चुकानी है जो कि EMI होगी इस बाइक की जो आपको हर महीने देनी है.