Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ एक रोडस्टर बाइक है जो कई सारे फीचर्स के साथ पेश हुई है अगर आप भी नए लुक की कोई आकर्षक बाइक लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए Jawa 42 FJ काफी अच्छा विकल्प हो सकती है ,इसमें काफी सारे अच्छे डिजिटल फीचर और फंक्शन दिए गए हैं वहीं इसमें इंजन भी काफी जबरदस्त दिया जा रहा है ,इसके अलावा इसे काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है जो नए डिजाइन के साथ पेश हुई है अगर आप भी इस शानदार बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो इसके पहले इसके बारे में जान लीजिए
इंजन

Jawa 42 FJ के अगर इंजन की बात करें तो इसमें 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा रहा है जो की 76 बीएचपी पावर और 29.62 nm का टॉर्क जनरेट करता है इसकी टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर है और यह 30 से 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है इसके साथ ही आपको इसके इंजन में सिक्स स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जा रहे हैं जो आपके ड्राइविंग को सुविधाजनक बनाते है .
फीचर्स

Jawa 42 FJ में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए है जिसमें टेलीस्कोप फ्रंट ,फॉरवर्ड ड्यूल रियल स्प्रिंग दिए जा रहे हैं ,इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिमी है इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सिस्टम दिया जा रहा है यह बाइक आपको फाइव कलर ऑप्शन में मिलने वाली है .
यह एक सेल्फ स्टार्ट बाइक है जिसमें ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं जो आपको पथरीले रास्ते में चलने में भी सुविधा प्रदान करती है .
वैरिएंट्स

Jawa 42 FJ 6 वेरिएंट में आती है ,आप इनमे से अपने पसंदीदा वैरिएंट्स को चुन सकते हैं .
- जावा 42 एफजे डुअल चैनल ऑरोरा ग्रीन मैटे स्पोक
- जावा 42 एफजे डुअल चैनल ऑरोरा ग्रीन मैट
- जावा 42 एफजे डुअल चैनल मिस्टिक कॉपर
- जावा 42 एफजे डुअल चैनल कॉस्मो ब्लू मैट
- जावा 42 एफजे डुअल चैनल डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड
- जावा 42 एफजे डुअल चैनल डीप ब्लैक मैट रेड क्लै
कीमत
Jawa 42 FJ की कीमत भी काफी अफोर्डेबल है अगर इसके ऑन रोड कीमत की बात करे तो ₹2,07,480 रुपए है जिसमें आरटीओ शुल्क और इंश्योरेंस भी शामिल किया गया है . वही अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर लेना चाहते है तो इसके लिए आप एक छोटी सी मंथली ईएमआई देकर इसे अपने घर ला सकते है .