Jammu Kashmir Election 2024
Jammu Kashmir Election 2024 :बीजेपी के अमित शाह आज से 2 दिन की जम्मू कश्मीर दौरे पर रहेंगे। अमित शाह ने आज विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया है .अमित शाह ने आज दोपहर 3.30 बजे जम्मू के अनुथम होटल में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया. इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर भाजपा और आरएसएस नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें भी करेंगे.
चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे अमित शाह
शनिवार को अमित शाह सुबह 11 बजे जम्मू के पलौरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.जम्मू में अमित शाह के दौरे से पूर्व आज सुबह जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रभारी, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, राम माधव, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी जम्मू पहुंच रहे है अमित शाह के जम्मू दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में 300 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।हब्बाकदल सीट पर सबसे अधिक 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि कंगन में सबसे कम छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।इन निर्वाचन क्षेत्रों पर 25 सितंबर को मतदान होगा।
भाजपा के जम्मू-कश्मीर महासचिव अशोक कौल ने कहा कि पीएम मोदी भी जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इन तीन रैलियों में से दो जम्मू संभाग में और एक कश्मीर में होगी। पीएम मोदी की जम्मू की एक रैली डोडा जिले में होने की संभावना है
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी का भी नाम है।
अमित शाह ने जारी किया पार्टी का मेनिफेस्टो
अमित शाह ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुआ कहा कि -“आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर का भू-भाग महत्वपूर्ण रहा है. हमने इसे जोड़े रखने के लिए अनेक प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 इतिहास बन चुकी है, ये कभी लौटकर नहीं आ सकती.
उन्होंने कहा क्योंकि यही वो विचारधारा थी जो युवाओं के हाथ में पत्थर थमाती थी. अमित शाह ने कहा कि बातचीत और बम धमाके एक साथ नहीं हो सकते. पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं. उन्होंने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। “
अमित शाह के संकल्प पत्र को लेकर कुछ बाते –
-अमित शाह ने कहा कि जम्मू में तवी रिवर फ्रंट बनाया जाएगा.
– श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा एवं डल झील का विश्व स्तर पर विकास किया जाएगा.
-उन्होंने कहा की वे मां सम्मान योजना लेकर आएंगे
-उज्ज्वला योजना के तहत 2 सिलेंडर दिए जाएंगे
-छात्रों को 10 हजार रुपए कोचिंग फीस दी जाएगी.
– किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क बनेगा एवं राजौरी को टूरिज्म स्पॉट बनाया जायेगा.
-घर की किसी एक महिला को 18 हजार रुपए दिए जाएंगे एवं कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
-जम्मू-कश्मीर में मेट्रो का काम शुरू होगा.\
-किसानों को 10 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा.
– क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निमाण किया जाएगा.
– IT हब की स्थापना की जाएगी.
-बुजुर्ग, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी.