Israel-Iran
खबरों के हवाले से ये सामने आया है, कि इजरायल ने हाल ही में आल यानि शनिवार की सुबह 5 बजे से ही ईरान के कई ठिकानों पर हमला कर दिया है. जहां पर ये बताया जा रहा है, कि इजरायल ने ये हमला 25 दिनों पहले किए गए ईरान के हमले के लिए किया है. जहां पर इस समय इजरायल बदले की आग में जल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, ये बताया जा रहा है कि सुबह के 5 बजे से तकरीबन 3 घंटों तक हमले किए गए. वहीं पर 20 ठिकानों पर इन हमलों को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि मिसाइल फैक्ट्री समेत कई सैन्य अड्डों को भी निशाने पर लिया गया है. बतादें, कि तेहरान के अंदर इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास भी एक बड़े हमले को अंजाम दिया गया है. बतादें, कि रात के 2 बजे के बाद से इन हमलों को अंजाम दिया गया है. जहां पर सुबह के लगभग 5 बजे तक ये हमले जारी रहे है.

इजरायली डिफेंस फोर्सि के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है. जिसमें कि ये बताया गया, कि ईरान के द्वारा 1 अक्टूबर को जो हमला किया गया था. उसके जवाब में इस हमले को अंजाम दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पिछले साल की 7 अक्टूबर तारीख से ही इजरायल और हमास की जंग का आगाज हुआ था. जहां पर तकरीबन 1 साल से भी ज्यादा का वक्त अभी तक बीत चुका है. जहां पर अभी भी ये जंग रूकने का नाम नही ले रही है. ऐसे में लगातार हमलों की बौछार की जा रही है. जहां पर मासूम लोग अपनी जान गवा रही है. गाजा स्वास्थय रिपोर्ट के मुताबिक, ये बताया गया है, कि अभी तक गाजा के अंदर लगभग 46 हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके है.
अमेरिका कर रहा है इजरायल का सर्मथन
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी इस जंग के बाद से अभी ईरान और ईराक के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही में अमेरिका के द्वारा ईरान का सर्मथन किया गया है.
ईरान ने बयान देते हुए जानकारी दी है, कि इजरायल के द्वारा किए गए कई हमलों को हवा में ही रोक दिया गया था. जहां पर बहुत कम नुकसान हुए है. इसके साथ ही में बाइडन प्रशासन का भी बयान जारी हुआ है. जिसमें कि ये उनकी तरफ से इजरायल के लिए ये कहा गया है, कि इजरायल को ये पूरा हक है कि वे अपनी हिफाजत करें. बताया जा रहा है, कि अमेरिका ने दोनों ही देशों के लिए कहा है, कि इस जंग को यहीं पर रोक देना चाहिए.साथ ही में ईरान से भी ये दरख्वास्त की गई है, कि वह इजरायल के इस हमले का कोई जवाब ना दें. अगर वह ऐसा करता है, कि हालात काफी ज्यादा बिगड़ सकते है.