Israel-Hezbollah
खबरों के हवाले से ये सामने आया है, कि हाल ही में शनिवार को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर में पर ड्रोन से हमला किया गया है. बताया जा रहा है, कि पीएम के घर पर हुआ ये हमला हिजबुल्लाह की तरफ से किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये बताया जा रहा है कि लेबनान से इस हमले को अंजाम दिया गया है. जिसमें कि जब पीएम नेतन्याहू के घर पर ये हमला हुआ उस समय पीएम और उनके परिवार में से कोई भी वहां पर मौजुद नही था.
इजराइली डिफेंस फोर्स की तरफ से ये बताया जा रहा है, कि शनिवार को ही इस हमले को अंजाम दिया गया है. जिसमें कि लेबनान से इजरायल पर लगभग 3 ड्रोनों से हमले साधे गए थे. बताया जा रहा है, कि लॉन्च किए गए 3 ड्रोनों में से दो ड्रोनों को नाकाम कर दिया गया था. इसके साथ् ही में एक ड्रोन ने केसरिया शहर में कुछ हद तक नुकसान किया है. बताया जा रहा है, कि दो ड्रोनों के लॉन्च होने पर गिलोट सैन्य अड्डे पर तेज तेज अलार्म बजने लगा था. जिसके बाद से सेना अलर्ट हो गई और उन्होनें दो ड्रोनों को वहीं पर रोक दिया.
इजरायली डिफेंस फोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है कि हिजबुल्लह ड्रोनों की मदद से घुसपैठ करने की कोशिश में है. जहां पर वे अपनी गलती को स्वीकारते है, कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को रोक ना सका.
हिजबुल्लाह लगातार कर रहा इजरायल पर हमले
आपको बतादें, कि बदले की आग में जलता हुआ हिजबुल्लाह इस समय लगातार इजरायल को अपना निशाना बना रहा है. जहां पर हिजबुल्लाह की तरफ से हमले जारी है. इजरायल के बहुत से शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. जहां पर रॉकेट और ड्रोनों की मदद से इन हमलों को अंजाम दिया जा रहा है.