Israel-Hamas War: पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास और इजरायल के बीच में इस युद्ध का आगाज हुआ था. जहां पर हमास ने इजरायल पर हमला कर इस जंग को शुरू किया था. ऐसे में आपकेा बतादें, कि हमास और इजरायल की बढ़ती हुई जंग में अभी हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. जहां पर लगातार रोजाना लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हमास संगठन और इजरायल के बीच में चलती हुई इस जंग के कारण से इजरायल की सीमा पर स्थित गाजा अब पूरी तरह से नरक बन चुका है. ऐसे में वहां पर लोगों के लिए जीवन पल पल मौत के समान हो चुका है.
वहीं हाल ही में इजरायली सेना की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि हाल ही तौर पर इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा में स्थित संयुक्त राष्ट्र के एक खाद्य वितरण केंद्र के पास में हमास संगठन के एक कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. आपकी रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि अभी तक गाजा के अंदर मरने वाले लोगों की संख्या तकरीबन 31,341 हो चुकी है. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि गाजा के अंदर मौजुद 5 लाख से भी ज्यादा लोगों की संख्या अभी भी वहां पर मौजुद है. जो कि दाने दाने को मोहताज हो चुकी है. छोटे छोटे बच्चे भी इस समय भूख से बिलक रहे है. ऐसे में आपको बतादें, कि हमास और इजरायल के बीच में ये जंग रूकने का नाम पही ले रही है. हमास के कमांडर की मौत पर हमास संगठन का बयान सामने आया है. जिसमें कि हमास ने इजरायल की इस हरकत को बहुत ज्यादा कायराना करार दिया है.