Rafah में हवाई हमले पर इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने दिया बयान, जानिए पूरी डीटेल्स

Israel Hamas War 4

Israel Attacked On Rafah 45 People Got Died During the Air Strike

आपको बतादें, कि पिछले साल अक्टूबर के महीनें में जो युद्ध Hamas और Israel के बीच में शुरू हुआ था, वो जंग अभी भी दिनों रात जारी है. जिसमें कि अभी भी लगातार लोग मारे जा रहे है. हजारों की तादाद में लोग अभी तक इस जंग के शिकार हो चुके है. इसके बाद भी ये जंग रूकने का नाम नही ले रही है. आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर इजरायली सेना ने गाजा के Rafah पर एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. जिसमें कि ये एक हवाई हमला था और बताया जा रहा है, कि इस हमले में तकरीबन 45 लोगों की जानें जा चुकी है. ऐसे में इजरायल के पीएम नेतन्याहू का एक बड़ा बयान भी इस हमले पर सामने आया है. आइए जानते है

45 लोगों की गई जान

खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इजरायल के इस Air strike हवाई हमले के कारण से रफाह के अंदर तकरीबन 45 लोगों की जानें जा चुकी है. गाजा स्वास्थय रिपोर्ट को देखते हुए ये कहा जा सकता है, कि शुरूआती दौर से लेकर के अभी तक इस जंग में लगभग 36,050 लोगों की मौत हो चुकी है. कल के हमलों की अगर बात की जाए तो आपको बतादें, कि इस हमले के बाद से रफाह में जो भी कुछ विस्थापित लोगों के तंबु वहां पर लगांए गए थे, उनमें हवाई हमलो के कारण से आग लग गई. जिसमें कि आपको बतादें, कि हवाई हमलों के बाद से यहां पर 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिया बयान

आपको बतादें, कि इस खौफनाक हवाई हमले केा लेकर के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपना बयान दिया है. जिसमें कि उन्होनें कहा है, कि वे अपनी गलती मानते है और उन्हें इस बात का काफी ज्यादा अफसोस है. जहां पर इस हमले के कारण से 45 लोगों की जान गई है. आपको बतादें, कि इस हवाई हमले के बाद से बहुत से देशों ने चिंता जताई है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है, कि ऐसा उनका कोई भी उददेश्य नही था, कि वे हमलों के दौरान से लोगों को नुकसान पहुंचाए. परंतु हमले के दौरान 45 लोगों की जानें चली गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top