IRCTC Vaishno Devi Tour:
क्या आप भी नवरात्री के दिनों में माता वैष्णो धाम जाने का सोच रहे है. तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. आपको बतादें, कि हाल ही में आईआरसीटीसी IRCTC आपके लिए है एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर के आया है. जिसमें कि हम आपको बतादें, कि आप आसानी से इस टूर पैकेज को बुक कर माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी जा सकते है. जानकारी के लिए बतादें, कि माता वैष्णे Vaishno Devi के लिए ये टूर दिल्ली से जारी किया जाने वाला है. जहां पर यात्री गण दिल्ली से माता वैष्णो देवी तक जा सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि माता वैष्णो देवी जाने के लिए ये पैकेज आप सोमवार से लेकर के गुरूवार तक के बीच में ले सकते है.
वहीं आपकेा बतादें, कि अगर खासतौर पर अष्टमी या फिर रामनवमी के दिन पर माता वैष्णो धाम के दर्शन के लिए जाना चाहते है. तो ये आपके लिए एक बेस्ट मौका साबित हो सकता है. आज से नवरात्र की शुरूआत हो चुकी है. इसके साथ ही में 17 तारीख को रामनवमी मनाई जाने वाली है. जिसमें कि आपके पास मौका है, कि रामनवमी माता के दरबार में जाकर के मना सकते है.
कहां से शुरू होगी ये यात्रा?
आपको बतादें, कि अगर आप इस यात्रा पर जाना चाहते है, तो आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि दिल्ली से माता वैष्णो धाम की यात्रा को शुरू किया जाने वाला है. जिसमें कि आईआरसीटीसी की तरफ से ये यात्रा महज 6795 रूपये में लोगों को कराई जा रही है. थर्ड एसी स्लीपर क्लास ट्रेन में आप इस यात्रा पर जा सकते है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आप इस यात्रा के लिए जा सकते है. वहीं रूम शेयरिंग पर आपकेा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है. जैसे कि अगर यात्रियों की संख्या तीन है, तो आपको प्रति व्यक्ति के लिए 6795 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है. इसके अलावा दो लोग है, तो आपको 7855 रूपये प्रति व्यक्ति के लिए देने पड़ सकते है. अगर आप सिंगल आॅक्यूपेंसी के लिए रूम लेना चाहते है, तो आपकेा इसके लिए 10,395 रूपये पे करने पड़ सकते है. इसके अलावा अगर आप अपने बच्चों को भी अपने साथ में लेकर जाने वाले है, तो आपको इन सभी के लिए अलग से पे करना होगा.
इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि टूर पैकेज में आपका आने जाने का खर्चा और साथ ही में रूम के लिए स्टे समेत ब्रेकफास्ट जैसी अधिकतर सुविधाएं शामिल की गई है.