IRCTC Andaman Package: अगर आप भी इन सर्दियों में कही घूमने जानें का प्लान बना रहे है, तो ये ब्लॉग आपके लिए है. जहां पर हम आपको अंडमान के टूर पैकेज के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. आपको बतादें, कि आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों के लिए लेकर के आया है अंडमान घूमने जानें का बेहतरीन प्लान. जिसमें आप बहुत ही सस्ते में अंडमान की ट्रिप कर सकते है. यहां पर देखनें के लिए सबसे ज्यादा सुंदर नजारे आपको मिल जाएंगे. तो आइए जानते है इस ट्रिप के बारें में पूरी डीटेल्स.
सबसे पहले इस पैकेज के बारें में जान लें तो आपको बतादें, कि इस पैकेज का नाम अमेजिंग अंडमान एक्स दिल्ली. जिसकी अविध 5 से 6 दिनों तक की बताई जा रही है. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि फ्लाइट मोड से ये ट्रिप कराई जानें वाली है. अगर आप यहां घूमने जानें का प्लान बना ही रहे है, तो आपको बतादें, कि अंडमान में आपको नील आईलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रोज आईलैंड और नॉर्थ बे आईलैंड देखनें का मौका मिल सकता है. आप इस यात्रा का मजा 15 जनवरी 2024, 5 फरवरी 2024 और 26 फरवरी 2024 तक के लिए ले सकते है.
इस ट्रिप के दौरान आपको होटल में स्टे की सुविधा मिलने वाली है. इसके साथ ही में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर भी इस ट्रिप के दौरान मिलने वाला है. अंडमान के इस ट्रैवल पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलने वाला है. अब बात करें प्राइस के बारें में तो आपको बतादें, कि अगर कोई एक जन इस ट्रिप पर जाना चाहते है, तो आपको इसके लिए 79,900 रूपये तक का पैकेज खरीदना होगा. इसके साथ ही अगर आप 2 लोग अंडमान टूर पैकेज पर जाना चाहते है, तो इसके लिए आपको 72,600 रूपये तक चुकाने होंगे. वहीं अगर आप फरवरी का पैकेज लेते है, तो आपको इसके लिए 61,800 रूपये चुकाने पड़ सकते है. अगर तीन जन इस ट्रिप पर जाना चाहते है, तो आपको जनवरी में 70,990 रूपये अदा कर सकते है. वहीं तीन लोगों के लिए फरवरी मंथ में 60,100 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है.