IPO : गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ हुआ ओपन ,प्राइस बैंड ₹92-₹95

Untitled design 2024 10 08T133414.769

IPO

IPO : कंपनी के वे शेयर जो आम लोगों के लिए जारी किए जाते हैं उसे आईपीओ कहते है, IPO यानी इनिशियल पब्लिक आफरिंग ,कंपनी अपने आईपीओ तब जारी करती है जब कंपनी को पैसों की आवश्यकता होती है और उसे फंड जुटाना होता है, इसके लिए कंपनी अपना आईपीओ जारी करती है . Garun Construction And Enginering IPO आज ओपन हुआ है .

Untitled design 2024 10 08T133446.984

Garun Construction And Enginering IPO

Garun Construction And Enginering कंपनी का आईपीओ 8 अक्टूबर को ओपन हो गया है ,जिसकी क्लोजिंग डेट 10 अक्टूबर है तो अगर आप भी इसके शेयर खरीदना चाहते हैं तो 10 अक्टूबर तक इसमें बोली लगा सकते हैं ,वही 11 अक्टूबर तक शेयर एलॉटमेंट होंगे और 14 अक्टूबर तक रिफंड किया जाएगा और 15 अक्टूबर को शेयर की मार्केट में लिस्टिंग होगा।

Garun Construction And Enginering का प्राइस बैंड

Garun Construction And Enginering प्राइस बैंड ₹92-₹95 रखा है ,जिसमें से आप मिनिमम 1 लॉट और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं ,अगर एक लॉट के लिए ₹95 प्राइस बैंड के हिसाब से अप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपको 14,915 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा वहीं अगर आप 13 लॉट के हिसाब से इसमें अप्लाई करते हैं तो आपको ₹95 के प्राइस बैंड के हिसाब से 1 लाख 93895 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Garun Construction And Enginering इश्यू

Untitled design 2024 10 08T133532.190 1

गरुण कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ इश्यू 173.85 करोड रुपए का है ,अगर इसके प्राइस बैंड की बात करें तो यह ₹92-₹95 रुपए प्रति शेयर है। Garun Construction And Enginering अपने 173.85 करोड़ शेयर इश्यू कर रही है जो की जिस की ऑफर फॉर सेल के जरिए सेल किया जा रहा है,इस कंपनी के 90.25 करोड रुपए के 95 लाख शेयर सेल किए  जा रहे हैं .

Garun Construction And Enginering का प्राइस बैंड ₹92 से लेकर ₹95 तक का है जिसमें 157 शेरों का लोट बनाया गया है ,जहां निवेशक कम से कम 14,915 रुपए से बोली लगा सकते हैं वही कंपनी का आईपीओ का साइज 264.10 करोड रुपए का है। कंपनी ने 1.83 करोड रुपए के शेयर जारी किए हैं जिसे ऑफर फॉर सेल के द्वारा 95 लाख शेयरों को सेल किया जाएगा, इसमें इस आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित होगा वही रिटेल निवेशक इसमें 35% तक आरक्षण प्राप्त करेंगे।

Garun Construction And Enginering कंपनी के बारे में

Untitled design 2024 10 08T133600.579

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top