iPhone के कैमरों को भी देगा Vivo का यह न्यू फोन मात, 200MP कैमरे से खींचेंगे बिंदास फाड़ू फोटो

Picsart 23 07 13 19 55 10 592

नई दिल्ली: मार्केट में विवो के फोन की सेल आए दिन लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी को देखते हुए विवो आए दिन अपने नए-नए 5G न्यू फोन लॉन्च कर रहा है. वीवो अपने हर एक हैंडसेट को ऐसे डिजाइनिंग में पेश कर रहा है कि लोग इसके लुक को देखकर अट्रैक्ट हो रहे हैं.

अबकी बार फिर से एक गुड लुकिंग किलर डिजाइन वाला वीडियो में नया फोन लॉन्च किया है. यह फोन इतना शानदार और बिंदास है कि इसमें मिलने वाले बैक कैमरा आईफोन के कैमरे को फेल करते दिख रहे हैं.

इस फोन का नाम है Vivo V25 Pro Smartphone इस फोन में मौजूदा नॉन रिमूवल बैटरी इतनी दमदार और बिंदास दी गई है कि आप उसको एक बार फुल चार्ज करके लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

Display Specifications

वीवो के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको मिलेगी सबसे बड़ी और फुल एचडी डिस्प्ले जो कि 6.9 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले होगी. यह डिस्प्ले आपको 120 हार्टेज रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद मिलेगी. आपको इस शानदार स्मार्टफोन में मिलेगी फुल गोरिल्ला Corning Gorilla Glass 7 की प्रोटेक्शन की डिस्प्ले.

Internal storage

Vivo के इस फोन में आपको अलग-अलग इंटरनल स्टोरेज मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको 12GB / 16GB RAM And 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद मिलेगा.

Camera

Vivo के इस फोन यानि Vivo V25 Pro 5G मॉडल में आपको मैन कैमरा 200 megapixel का दिया जा रहा है जो की प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा बाकी के कैमरे 32MP Ultrawide Sensor + 16 megapixel Telephoto Snap + 5MP Depth Sensor के साथ मौजूद है. वही सेल्फी के लिए इसमें आपको 64 megapixel का कैमरा दिया जा रहा है.

Battery

मोबाइल के बैटरी बैकअप काफी अच्छा है. इसमें आपको दी जा रही है Li-Polymer 6100 MAh Non-Removable Battery.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top