Infinix Zero 40
दोस्तों अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने वाले हैं तो इस वक्त टेक मार्केट के अंदर नए से नए 5G नेटवर्क पर आधारित बिंदास और गुड लुक फोन अवेलेबल है. हर कोई ग्राहक कंफ्यूज है कि उसके लिए कौनसा फोन बेस्ट रहेगा तो आपको बता दें, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे बिंदास चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के 5G नेटवर्क वाले फोन की जानकारी जो प्रोसेसर में भी तगड़ा है और कीमत में भी एकदम मुनासिब रहेगा.
जिस 5G स्मार्टफोन की हम बात कर रहे हैं वह किसी और फोन कंपनी का नहीं बल्कि इंफिनिक्स का है. यह फोन Infinix Zero 40 5G Smartphone है. इसमें आपको नए एडवांस फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं. वहीं अगर इस फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन की बैटरी भी आपको तगड़ी मिलेगी. आइए जानें पूरी जानकारी इस इस फोन की पूरे विस्तार से.
डिस्प्ले की जानकारी पूरे विस्तार से
Display इस फोन की क्या रहने वाली है. आइए जान लेते है इसकी भी सारी डिटेल्स. बता दें, इस इंफिनिक्स में अपको फुल एचडी के साथ डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है. यह स्क्रीन आपको 6.78 इंच की फुल एचडी में मिलेगी.जो की स्क्रीन रिफ्रेश रेट के तौर कर 120Hz के साथ होगी. साथ ही इसमें 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन आपको मिलेगा.
कैमरा की डिटेल्स
कैमरा की अगर जानकारी दें तो बता दें बिंदास कैमरा इसका आपको बैक और फ्रंट में मिलेगा. बता दें इस फोन के कैमरे आपको डीएसएलआर क्वालिटी के साथ मिल रहे है जिस से आप अच्छे वीडियो और फोटो क्लिक कर सकते है. इसका बैक साइड कैमरा पहला आपको 320MP मेगापिक्सल का मेन कैमरा के तौर पर दिया है. इसका दूसरा कैमरा आपको 50MP मेगापिक्सल का और थर्ड कैमरा इसका 8MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. वहीं इसके आगे की साइड इसमें आपको 42MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है सेल्फी के लिए.
बैटरी
इंफिनिक्स ने अपने इस तगड़े और पावरफुल 5G Smartphone में पावरफुल बैटरी दी है जो एकदम धांसू है 7000mAh की.
कीमत और मेमोरी
अगर कीमत और इंटरनल मेमोरी की बात करें तो यह फोन अलग-अलग वेरिएंट में पेश होने की तैयारी में है.वहीं मेमोरी के बात करते हैं तो रैम और मेमोरी इसमें आपको ज्यादा स्पेस के साथ दी जा रही है. जो की इस में 12GB का रैम और 256GB की मेमोरी के साथ है. आपको बता दें, कि यह मोबाइल प्राइस के मामले में अभी ऑफिशियल तौर पर पेश नहीं हुआ है.