कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन खरीदें, जानें दाम

Picsart 24 08 23 12 23 31 827

Infinix Zero 40 5G

अगर आप भी कोई लेटेस्ट और बढ़िया फोन खरीदना चाहते हैं तो अब मार्केट में पेश होने जा रहा है है एक नया फोन. यह फोन किसी और फोन निर्माता कंपनी का नहीं बल्कि इंफिनिक्स स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का है. सबसे पहले आपको इस हैंडसेट का नाम बता देते है. इस हैंडसेट का नाम है Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन.

इस फोन के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसको इंफिनिक्स फोन निर्माता कंपनी द्वारा इतनी खूबसूरत बॉडी में पेश किया गया है कि यह काफी स्लिम और अट्रैक्टिव है. वहीं इसके अंदर मिलने वाली डिस्प्ले स्क्रीन और बाकी के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेटेस्ट वर्जन पर इसका एंड्राइड सिस्टम वर्क करता है. इसके अलावा कैमरा भी इसमें एकदम झक्कास वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए दिया गया है, जिससे आप जमकर वीडियो और फोटो ले सकते हैं. बैटरी के मामले में धुआंधार बैटरी अच्छी कैपेसिटी में मौजूद मिलेगी. अगर आप भी इंफिनिक्स के इस इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन को खरीदने की तैयारी में हैं, तो लेने से पहले इसकी पूरी जानकारी डिटेल से जाने.

Picsart 24 08 23 12 23 54 379

Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स

सबसे पहले इस लॉन्च होने वाले इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन की स्क्रीन की फुल डिटेल्स आपको बता देते है. इसकी स्क्रीन आपको 6.78 इंच की फुल HD में कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी. वहीं इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2436 पिक्सेल के साथ होगा और इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज के साथ आपको दिया जाने वाला है. इसके अलावा अगर इस फोन के एंड्रॉयड सिस्टम की बात करें तो इसका एंड्रॉयड सिस्टम Android 14 पर रन करेगा.

अगर बात इस फोन के इंटरनल स्पेस की तो इस Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 8200 अल्टीमेट चिपसेट लैस मिलेगा. 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको यह फोन दिया जाने वाला है. जबकि इसमें 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलने वाली है.

Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन की बैटरी

अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी आपको एकदम तगड़ी मिलेगी जो 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आपको दी जा रही है जो 5000mAh की बैटरी के तौर पर आपको नॉन रिमूवेबल वे में मिलेगी.

कैमरा की जानकारी

इस आने वाले अपकमिंग इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन में आपको अच्छे कैमरे दिए जा रहे है. इसका पहला बैक कैमरा 108 मेगापिक्सेल का दिया जायेगा. बैक साइड में आपको तीन कैमरे का सेटअप मिलेगा. वहीं इसका फ्रंट कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का मिलेगा.
वहीं बाकी के दो कैमरे बैक में 50-मेगापिक्सेल के अल्ट्रा-वाइड लेंस और और 2-मेगापिक्सेल कैमरा के साथ होंगे.

Infinix Zero 40 5G की संभावित कीमत

इंफिनिक्स जीरो 40 5G की कीमत की बात करें तो अभी ऑफिशियल तौर पर इसकी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस फोन को ₹20000 के अंदर-अंदर लॉन्च किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top