जोधपुर में आयोजित होगा भारतीय वायु सेना का ‘तरंग शक्ति’ युद्धाभ्यास

WhatsApp Image 2024 06 24 at 14.17.25 a1444f47

पहली बार भारतीय वायु सेना जोधपुर में अनेक पक्षों वाले हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का आयोजन करने जा रही है. ‘तरंग शक्ति’ हवाई अभ्यास का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में दुनिया के 12 देश भाग लेंगे. जिसमें 12 देशों के जांबाज रणनीतिक लॉफ्ट विमान और फाइटर बॉम्बर शामिल होंगे.

WhatsApp Image 2024 06 24 at 14.17.24 be2d5544
Indian air force

यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित होगा

भारतीय वायु सेना के मुताबिक यह अभ्यास दो चरणों में किया जाएगा. दक्षिण भारत के एयरबेस से इस अभ्यास की शुरुआत होगी. इसके बाद जोधपुर में यह कार्यक्रम 20 अगस्त से बीच सितंबर तक होगा. इस युद्धाभ्यास में 12 देश को आमंत्रित किया गया है, जिसमें स्पेन और यूएई भी शामिल है. ब्रिटेन ,जर्मनी और फ्रांस जैसी यूरोप की तीन बड़ी वायु सेना के साथ-साथ, QUAD के अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों के फाइटर जेट भी इस ‘तरंग शक्ति’ युद्धाभ्यास में भाग लेंगे.

यह युद्धाभ्यास ‘रेड फ्लैग वॉर गेम’ के स्तर का होगा

रेड फ्लैग वॉर गेम अमेरिका के द्वारा आयोजित किया जाता है और इसमे NATO के सभी देश भाग लेते हैं. भारतीय वायु सेना के अनुसार इस बार का होने जा रहा युद्धाभ्यास ‘तरंग शक्ति’ अमेरिका में होने वाले ‘रेड फ्लैग वॉर गेम’ के स्तर का होगा. 2023 में ‘रेड फ्लैग वॉर गेम’ का आयोजन जून में किया गया था. जिसमें भारत ने भी भाग लिया था और अपने लड़ाकू विमान ‘राफेल’ को लेकर अमरीका पहुंचा था. जानकारी के लिए बता दें कि जोधपुर में आयोजित होने वाले इस युद्धाभ्यास ‘तरंग शक्ति’ में रूस भाग नहीं लगा.ih

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top