Indian Airforce Recruitment: अगर आप भी Indian Air Force भारतीय वायु सेना के अंदर नौकरी करने का ख्वाब देखते है, तो जान लिजिए कि आपका मौका आ चुका है. जहां पर हाल ही में Indian Air Force इंडियन एयर फोर्स की तरफ से एयरमैन पदों के लिए कई भर्तियां सामने आई है. बतादें, कि ये भर्ती गु्रप वाई के लिए की जा रही है. हाल ही में इन पदों के लिए आवेदन तिथि को भी जारी कर दिया गया है.
बतादें, कि वायु सेना में Airman एयरमैन पदों के लिए आप अगर अपना आवेदन देना चाहते है, तो आपके पास मौका है, कि आप 22 मई तक अपना आवेदन दे सकते है. जहां पर 22 मई की दोपहर 11 बजे के लिए ही ये समय निर्धारित किया गया है. आवेदन देने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना एप्लीकेशन फाइल कर सकते है. जिसमें कि आपको इस वेबसाइट को चेक करना होगा.
इस तरह से किया जाने वाला है चयन
आपको बतादें, कि अगर आप चयन को लेकर के जानकारी को हासिल करना चाहते है, तो ऐसे में रैली के माध्यम से ही यहां पर उम्मीदवारों का चयन किया जाने वाला है. जिसमें कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंण्ड, चंडीगढ़ समेत जम्मू कश्मीर और लदाख के जिलों में से इसका आयोजन किया जाने वाला है. वहीं आपको बतादें, कि इन रैलियों का आयोजन 3 से लेकर के 12 जुलाई तक कराया जाने वाला है. जिसमें कि उम्मीदवारों को दी गई डेट तक अपना आवेदन सबमिट करना होगा. जिससे कि वे समय रहते ही रैली में हिस्सा ले सके. योग्यता की अगर हम बात करें, तो आपको बतादें, कि 12वीं कक्षा में अंग्रेजी सबजेक्ट के साथ में फिजिक्स, बायोलाॅजी समेत केमिस्ट्री में 50 प्रतिशत अंकों का होना इस एयरमैन पद के लिए आवेदन देने के लिए बेहद जरूरी है.




