Indian Airforce Airmen Posts Recruitment Has Been Out here you can Fill the Form
आपको बतादें, कि बहुत से लोगों का ख्वाब होता है कि वे Indian Air Force इंडियन एयरफोर्स में एक अच्छी नौकरी पा सके. ऐसे में लोग इस मौके का इंतजार करते है. अगर आप भी इन्ही उम्मीदवारों में से एक है जो कि इस मौके का इंतजार कर रहे है. तो आपको बतादें, कि 22 मई से ही इंडियन एयरफोर्स में एयरमैन पदों के आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है. जहां पर आप अपना आवेदन दे कर के अप्लाई कर सकते है. आपको केवन इंडियन एयरफोर्स की अधिकारिक वेबसाइट http://airmenselection.cdac.in पर जाना होगा. बात करें लास्ट डेट के बारें में तो आपकेा बतादें, कि 22 मई से लेकर के 5 जून तक आप इस आवेदन केा दे सकते है. वहीं आॅनलाइन के माध्यम से भी आप इस आवेदन को भर सकते है.
इस तरीके से आप भी कर सकते है अप्लाई
आपको बतादें, कि अगर आप भी इन पदों के लिए अपना आवेदन देने के बारें में विचार कर रहे है, तो यहां पर पूरी जानकारी जान लीजिए. बतादें, कि सबसे पहले आपकेा इंडियन एयरफोर्स की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिसमें कि आपकेा इससे जुड़ी जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी. अब आपकेा एयरमैन पोस्ट के लिए भर्ती का एक लिंक http://airmenselection.cdac.inइस वेबसाइट पर मिल जाएगा. जिसमें कि आपकेा सही जानकारी भरनी होगी. जैसे ही आपकी जानकारी इस फाॅर्म के अंदर फिल हो जाए. आप ये आवेदन दे सकते है.
क्या चाहिए होंगी योग्यता?
बात करें अगर योग्यता के बारें में तो आपको बतादें, कि उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा केमिस्ट्री, फिजिक्स, अंग्रेजी और बायोलाॅजी से पास की हो. वहीं अंग्रेजी में उम्मीदवार का बेहतर होना और साथ ही में 50 प्रतिशत अंक अंग्रेजी के सबजेक्ट में जरूरी है. उम्र के बारें में भी जान लें, उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 से लेकर के 2 जनवरी 2008 के बीच का ही होना जरूरी है.