INDIA Alliance First Meeting After the Lok Sabha Election 2024, Mallikarjun Kharge Given a Statement
आपको बतादें, कि हाल ही में 4 जून को Lok Sabha Election 2024 लोक सभा चुनावों के नतीजों को सामने लाया जा चुका है. जिसमें कि इस बार एनडीए ने इंडी गठबंधन से ज्यादा सीटों को हासिल कर लिए है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि चुनावी नतीजों के बाद से INDIA इंडी गठबंधन की पहली मीटिंग जारी हुई है. जिसमें कि Congress कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बयान जारी किया है. जिसमंे कि उन्होनें कहा है, कि इंडी गठबंधन अभी सरकार बनाने की पहल नही करने वाला है. साथ ही में जब एक सही समय आएगा तब वे अपनी पहला और उचित कदम उठांएगे. आइए जानते है उनका पूरा बयान
मल्लिकार्जुन ने चुनावी नतीजों के बाद दिया बयान
बतादें, कि चुनावी नतीजों के आने के बाद से इंडी गठबंधन की ये पहली मीटिंग है, जिसमें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बयान को जारी कर दिया है. जिसमें कि उन्होनें कहा है, कि वे अभी सरकार बनाने के लिए कोई जल्दी नही करने वाले है. साथ ही में इस बार उन्होनें अपने बयान में कहा है, कि इंडी गठबंधन अब उन सभी दलों का स्वागत करने का तैयार है, जो कि देश के सविंधान को बनाए रखना चाहते है और इसकी प्रास्तावना में उन्हें अटूट आस्था और भरोसा है. इसके साथ ही में खरगे ने अपने बयान में ये कहा है, कि वे नरेंद्र मोदी की सरकार जिसे उन्होनें फासीवादी शासन बताते हुए कहा है, कि इस सरकार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहने वाली है. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि 18वीं लोक सभा की सीधी लड़ाई अब से मोदी सरकार के खिलाफ में लड़ी जाएगी.
खरगे ने Narendra Modi पर साधा निसाना
अपने बयान में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया है, कि किस प्रकार से भाजपा पार्टी की ये हार उनके लिए एक नैतिक हार है. साथ ही में उन्होनें कहा है कि इंडी गठबंधन में अब वे सभी लोगों का स्वागत करते है, साथ ही में पार्टी समेत गठबंधन दलों ने जो भी लडाई लड़ी है वो साथ में मिलकर के लड़ी है.