Modi-Yogi Failed At Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav Won
आपको बतादें, कि Lok Sabha Election लोक सभा चुनावों के नतीजों को अब घोषित किया जा चुका है. जिसमें कि इस बार उत्तर प्रदेश में Modi-Yogi का जादू काम नही कर पाया है. वहीं इस बार यहां पर BJP भाजपा पार्टी का काफी बेकार प्रदर्शन देखनें को मिला है. जिसमें कि सपा पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश के अंदर बाजी मार ली है. बतादें, कि इस बार के चुनावी नतीजों के बाद से कई पार्टियों की नीव हिल चुकी है. हालांकि सरकार इस बार गठबंधन में बनने के लिए जा रही है जिसमें कि इस बार NDA एनडीए गठबंधन की सरकार सत्ता में आती दिखाई दे रही है. परंतु आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस बार इंडी गठबंधन ने काफी जोरदार प्रदर्शन देश के अंदर किया है. जिसमें कि ये बात तो अब साफ हो चुकी है, देश में अभी भी दमदार पार्टियां मौजुद है. आपको बतादें, दोनो ही गठबंधनों के बीच में मात्र 60 सीटों का अंतर है. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश के बारें में तो आपको बतादें, कि उत्तर प्रदेश में साल 2019 में जहां पर भाजपा पार्टी के पास में 80 सीटों में से 60 से भी ज्यादा सीटें मौजुद थी. वहीं पर इस साल पार्टी को यहां पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आइए जानते है
आपको बतादें, कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली किठौर विधानसभा सीट हर बार ही एक चर्चा का विषय रही है. बतादें, कि भाजपा पार्टी को इस बार यहां से मात्र 16,737 मतों की प्राप्ति हुई है. वहीं जो मत विधानसभा चुनावों के दौरान सपा पार्टी के काफी करीब थे, वे अब 14 हजार की गिनती के साथ धट चुके है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस बार पार्टी केा यहां पर मात का सामना करना पड़ा है.
भाजपा पार्टी ने खूब किया था प्रयास
बतादें, कि उत्तर प्रदेश के सिसौली गांव में यहां के यूपी के सीएम आदित्य नाथ योगी ने काफी मेहनत की थी, कि वे यहां से ज्यादा से ज्यादा मत पा सके. परंतु वे असफल रहे. वहीं सपा पार्टी के नेताओं को इस बार भारी संख्या में वोटों की प्राप्ति हुई है.