पाकिस्तान से प्रॉपर्टी के लालच में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने वाली एक मां बेटी को उन्हीं के रिश्तेदारों द्वारा दीवार में जिंदा चुनवा देने की खबर सामने आई है. हालांकि पड़ोसियों और पुलिस की मदद से दोनों मां बेटी को दीवार तोड़कर बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी दोनों की हालत गंभीर है.
बेटों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल ARY के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मां बेटी को जिंदा दीवार में चुनवाने वाला और कोई नहीं उसे औरत का देवर ही है. लोगों के मुताबिक अपराधी का नाम सोहेल है. सोहेल ने अपने बेटों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.
महिला के दिए बयानों के अनुसार उसका देवर सोहेल उन्हें काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर परेशान कर रहा था महिला ने सोहेल की पत्नी पर भी मारपीट का आरोप लगाया है.
पीड़िता के पति को गुजरे हो चुके हैं 20 साल
पीड़िता ने पुलिस को आपबिती बताते हुए कहां की उसके पति अब्दुल हक की मौत को 20 साल हो चुके हैं और वह तब से घर के बीच वाले हिस्से में अपनी बेटी के साथ रह रही है. लेकिन उसका देवर सोहेल और की पत्नी दोनों यह हिस्सा भी उसे हड़प्पना चाहते हैं इसीलिए वह उसे प्रॉपर्टी को लेकर काफी समय से परेशान कर रहे थे.
पुलिस ने लोगों की मदद से तोड़ी दीवार
पीड़िता तस्लीम का कहना है कि सोहिल उसे परेशान करने के लिए घर की जरूरी चीजों का उपयोग नहीं करने देता था. 28 जून शुक्रवार को दोपहर के समय सोहेल, उसकी पत्नी साइमा और साइमा के भाई वसीम ने प्रॉपर्टी के चक्कर में करने के लिए महिला और उसकी बच्ची को कमरे में धक्का देकर कैमरा बाहर से बंद कर दिया और उसके बाद कमरे के चारों तरफ एक दीवार खड़ी करवा दी. इसके बाद बच्ची ने शोर मचा दिया उसका शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस के साथ मिलकर दीवार को तोड़ कर दोनों मां बेटी की जान बचाई.
अभी तक नहीं पकड़े गए आरोपी
मां और बेटी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताई है. अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है लेकिन वहां के पुलिस प्रशासन का कहना है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को पड़कर उन पर कार्यवाही करेगी. घटनास्थल पर घर की प्रॉपर्टी के कागजात भी पुलिस को मिले हैं.