S Jaishankar: आपको बतादें, कि हाल ही में एस जयशंकर ने Congress कांग्रेस पार्टी को निसाना बनाया है, जहां पर उन्होनें साल 2008 के मुंबई हमले को लेकर के अपना बयान जारी किया है. कल यानि 23 अप्रैल मंगलवार के दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बयान में बताया है, कि किस प्रकार से सल 2008 में कांग्रेस पार्टी ने मुंबई पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान पर पलटवार करने से ना कह दिया था. कांग्रेस पार्टी का कहना था, कि अगर हम पलटवार करते है, तो ये भारत के लिए ज्यादा मंहगा साबित हो सकता है.
हाल ही में मंगलवार को जयशंकर ने बताया है, कि किस प्राकर से ग्लोबल साउथ के देश इस समय भारत पर विभिन्न मुददों को लेकर यकीन रखते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि विदेश मंत्री एस जयशंकर यहां पर विदेशी नीतियों को संबोधित करने के लिए मौजुद रहे थे. जहां पर उन्होनें कांग्रेस पार्टी के लिए इस बयान को जारी किया था.
इजरायल को लेकर के बोले एस जयशंकर
आपकेा बतादें, कि इस प्रोग्राम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने Israel इजरायल के बारें में भी अपनी राय रखी. उन्होनें बताया कि किस प्रकार से इजरायल के आजाद होने के बावजुद भी उनका एक भी दूतावास भारत में मौजुद नही है. उन्होनें बताया कि इजरायल के स्वतंत्रता साल 1948 में मिल गई थी. जिसके बावजुद भी भारत में एक भी इजरायली दूमावास मौजुद नही. ऐसे में उनहोनें ये भी कहा है, कि भारत देश जिस दिन से आजाद हुआ उसके बाद से क्या कोई प्रधानमंत्री ऐसा था, जो कि इजरायल गया हो नरेंद्र मोदी Narendra Modi ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होनें आगे जाकर के मित्रता का हाथ बढ़ाया. इसके दौरान उन्होनें मोदी की गारंटी को लेकर के भी चर्चा की. जिसमें कि उन्होनें ये भी कहा है, कि मोदी की गांरटी केवल हमारे भारत देश तक ही सीमित नही है, बल्कि वैश्विक स्तर पर गारंटी है.