आपको बतादें की भारत में हुंडई कंपनी गाड़ियों की सेल करने मे दूसरें नंबर पर आती है हाल ही की बात की जाए तो आपको बतादें की कंपनी ने अभी अपनी और गाड़ियों को लाॅन्च किया है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है हुंडई की i20 और Grand i10 Nios के वेटिंग लिस्ट के बारें में.
Hyundai i20 और Grand i10 Nios
बात करें अगर हुंडई कंपनी की इस गाड़ी Hyundai i20 Fcaelift के बारें में तो आपको बतादें की ये कार 6.99 लाख रूपये की कीमत में लाॅन्च की गई थी. वहीं इसके टाॅप स्पेक वेरिएंट की कीमत मार्केट में 11.01 लाख रूपये तक की है. हुंडई कंपनी की इस i20 के पांच वेरिएंट को पेश किया था जो है एस्टा, स्पोर्टज, एरा, मैग्ना और एस्टा (ओ). वहीं इन सभी वेरिएंट के लिए 10 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड तय किया गया है.
Hyundai i20 और Grand i10 Nios इंजन
आपकेा बतादें की इस माॅडल के 1.2 लीटर इंजन गाड़ी के वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड केवल 2 से 4 सप्ताहों तक का तय किया गया है. एस्टा, मैग्ना 1.2 लीटर के इंजन के लिए वेटिंग पीरियड 6 से 8 स्पताहों का तय किया गया. इसके साथ ही स्पोर्ट सीवीटी और एस्टा O सीवीटी 1.2 लीटर पेट्रेाल इंजन वेरिएंट की कीमतें मार्केट में 8 से 10 सप्ताहों तक का रखा गया है. बतादें की कंपनी ने अपनी Grand i10 Nios को मार्केट में जनवरी में इस साल की शुरूआत में लाॅन्च किया था. जिसकी कीमत तकरीबन 5.73 लाख रूपये तक से लेकर के 8.51 लाख रूपये तक की तय की गई है.
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और आई20 Variants
हुंडई कंपनी ने अपनी इस कार को चार वेरिएंट में पेश किया था जिसके मैग्ना और स्पोर्टज वेरिएंट के लिए कंपनी ने अभी 2 से 4 सप्ताहों के समय को तय किया है. वहीं मैग्ना के एमएमटी वेरिंएट के लिए कंपनी ने अभी 22 से 24 सप्ताहों तक का टाइम लिया है.