Hyundai Exter SUV 2023 की डिमांड हुई हाई, ऑटो सेक्टर में मची खलबली, हो रही दनादन बिक्री

Picsart 23 09 21 13 08 51 652

Hyundai Exter : इन दिनों ऑटो सेक्टर के हुंडई की Hyundai Exter SUV 2023 की डिमांड काफी हाई देखी जा रही है. इस गाड़ी की बिक्री इंडियन मार्केट में काफी हो रही है. यहां तक टाटा की गाड़ियों को भी यह गाड़ी फेल करते हुए दिख रही है. अगर आप लेने की सोच रहे है यह गाड़ी तो जान लीजिए इस गाड़ी की सारी जानकारी और सारी खूबियां.

Hyundai Exter SUV 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स के मामले यह नई Hyundai Exter में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसमें आपको चाइल्ड लॉक, पार्किंग सेंसर , कैमरा व्यू, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Hyundai Exter SUV 2023 का दमदार इंजन

इंजन के मामले में इस नई Hyundai Exter SUV को अलग अलग वेरिएंट में पेश किया है. इसके वेरिएंट है: EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect. वहीं इस गाड़ी में आपको 3 इंजन के ऑप्शन दिए जा रहे है.पहला इंजन इसका 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो (E20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ आपको दिया जायेगा. वहीं दूसरा इंजन इसका 1.2 लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन दिया है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला ये इंजन है.

Hyundai Exter SUV 2023 की कीमत जानिए

कीमत आपको इस नई Hyundai Exter की भारतीय ऑटो बाजार में 6 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. यह कीमत आपको एक्स शोरूम प्राइस बताया जा रहा है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी अधिक हो जाती है. अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो भी आप इसको फाइनेंस के जरिए आसान किस्त पर आसान डाउन पेमेंट में इसके मालिक बन सकते है. ज्यादा जानकारी आप इस गाड़ी की हुंडई की वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top